दृश्यम 2 के हिन्दी रीमेक में नजर आएंगे अजय देवगन, 2 अक्टूबर के राज़ से फिर उठेगा पर्दा

Khoji NCR
2021-05-04 08:49:42

नई दिल्ली, । बॉलीवुड स्टार अजय देवगन एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। 2015 में रिलीज हुई हिंदी रीमेक 'दृश्यम' की तर्ज पर अब इसके रीमेक में भी अजय देवगन एक अलग अंदाज में न

र आएंगे. कुमार मंगत और अभिषेक पाठक की प्रोडक्शन कंपनी पैनोरमा स्टूडियोज़ इंटरनैशनल ने‌ 'दृश्यम 2' के हिंदी रीमेक के आधिकारिक राइट्स खरीदे लिये हैं। फरवरी में रिलीज हुई थी मलयालम फिल्म 'दृश्यम 2' इसी साल फरवरी महीने में अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई मलयालम फिल्म 'दृश्यम 2' को दर्शकों ने काफी पसंद किया. जिसके बाद ये खबरें आने लगी कि मोहललाल स्टारर फिल्म 'दृश्यम' की तरह ही 'दृश्यम 2' का भी हिंदी रीमेक बनेगा जिसमें एक बार फिर अजय देवगन लीड रोल में होंगे. दृश्यम 2 का ऐलान करते हुए निर्माता कुमार मंगत ने कहा, 'दृश्यम 2 की भारी सफलता के साथ इसकी कहानी को उसी जुनून और समर्पण के साथ कहा जाना जरूरी है और एक निर्माता के तौर पर मैं इसके लिए पूरी तरह से समर्पित हूं.' धूम मचा चुकी है मलयालम की 'दृश्यम 2' मलयालम फिल्म 'दृश्यम' और दृश्यम 2' के लेखक और निर्देशक ने इस मौके पर कहा, "दृश्यम 2 की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आई थी. मुझे इस बात की खुशी है कि पैनोरमा स्टूडियोज इस फिल्म को हिंदी रीमेक के जरिए इसे और अधिक दर्शकों तक पहुंचाने में कामयाब साबित होगा." 'दृश्यम' की पहली हिंदी रीमेक को भी पैनोरमा स्टूडियोज़ इंटरनैशनल ने ही प्रोड्यूस किया था. दृश्यम' के डायरेक्टर का हो चुका है निधन बता दें कि 2015 में आई हिंदी रीमेक 'दृश्यम' में अभिनेता अजय देवगन के साथ फिल्म में श्रेया सरण, तब्बू और इशिता दत्ता मुख्य भूमिकाओं में थे. फिलहाल 'दृश्यम 2' में अजय देवगन के अलावा किसी और को कास्ट किये जाने की खबर नहीं है. हिंदी फिल्म 'दृश्यम' को निर्देशक निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया था मगर साल पिछले साल 17 अगस्त को एक गंभीर बीमारी के चलते हैदराबाद के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया.

Comments


Upcoming News