मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा कोरोना महामारी से बचाव एवम रोकथाम हेतु जरूरतमंद लोगों को वितरित किये गए मास्क एवं सेनिटाइजर।

Khoji NCR
2021-05-03 08:24:11

खोजी/सुभाष कोहली। कालका। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन (रजि.) द्वारा सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत निरंतर कोरोना महामारी से बचाव एवम रोकथाम हेतु मास्क एवं सेनिटाइजर जरूरतमंद लोगों को दिए

ा रहे हैं। इसके अलावा संगठन के चेयरमैन सचिन जैन के प्रयासों से मरीजों को एच टी पी सी आर टेस्ट कराने में सहायता व कोरोना पॉजिटिव परिवारों को जो खाना बनाने में असमर्थ हैं, उनको भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है। आपसी सहयोग से जिन कुछ लोगों कुछ दानदाताओं से प्राप्त कर खाली ऑक्सीजन सिलेंडर है, उन्हें रिफिल करवाकर जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। विभिन्न अस्पतालों से सामंजस्य कर जरूरतमंद लोगों को बेड की व्यवस्था भी कराई जा रही है। संस्था के सदस्य डॉक्टरों द्वारा जरूरतमंद एवं गरीब मरीजों को निशुल्क चिकित्सा हेल्थ परामर्श एवं उपलब्ध दवाइयां भी दी जा रही है। इसी क्रम में तनु जैन के सहयोग से संगठन के देहरादून स्थित बसंत विहार पुलिस कोतवाली में पुलिस कर्मियों को उच्च कोटि के एन95 मास्क दिए जिससे वे कोरोना महामारी से बच सकें। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर नवनीत भंडारी ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पूर्व में भी संस्था द्वारा भारी मात्रा में राशन वितरण, मास्क सैनिटाइजर व इम्यूनिटी बूस्टर चवनप्राश जरूरतमंद लोगों को दिया गया और अब भी समय-समय पर हर तरह की सहायता संस्था द्वारा की जा रही है। संस्था के चेयरमैन सचिन जैन, मधु जैन एवं सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं।

Comments


Upcoming News