मां पूनम ढिल्लों की रोमांटिक फ़िल्में क्यों नहीं देखते अनमोल ठकेरिया ढिल्लों? बतायी यह दिलचस्प वजह

Khoji NCR
2021-05-03 08:17:58

नई दिल्ली, । हिंदी सिनेमा की वेटरन एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने अपने करियर में कई अहम और कामयाब फ़िल्मों में काम किया है। राजेश खन्ना, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, जीतेंद्र, ऋषि कपूर के साथ उन्होंने क

यादगार फ़िल्में की हैं। मगर, आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके बेटे अनमोल ठकेरिया ढिल्लों ने अपनी मॉम की फ़िल्में ही नहीं देखीं और ऐसा करने के पीछे अनमोल ने बड़ी दिलचस्प वजह भी बतायी। अनमोल ने इसी साल संजय लीला भंसाली निर्मित फ़िल्म Tuesdays & Fridays से बॉलीवुड में डेब्यू किया है, जो पिछले महीने नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज़ हो चुकी है। हाल ही में जागरण डॉट कॉम से बातचीत में इस मज़ेदार राज़ से पर्दा उठाया। अनमोल से जब पूछा गया कि उन्होंने अपनी मॉम की कौन-कौन सी फ़िल्में देखी हैं, जो उन्होंने जवाब दिया- ईमानदारी से कहूं तो मैंने उनकी ज़्यादा फ़िल्में नहीं देखी हैं। (हंसते हुए) दूर ही रहता हूं उनकी फ़िल्मों से, क्योंकि मुझे अजीब लगता था कि मॉम के साथ कोई दूसरा आदमी रोमांस कर रहा है। मेरे लिए वो थोड़ा असहज हो जाता था, क्योंकि मैं उनका बेटा हूं। उनकी फ़िल्में देखकर शर्माता था। मैंने उनके गाने देखे हैं। जैसे, नूरी, सोनी महीवाल फ़िल्म के गाने या ऋषि कपूर के साथ कई मशहूर गाने किये हैं। उनके गाने देखता हूं, एंजॉय करता हूं। हां, अभी जो नया काम कर रही हैं मॉम, वो मैं देखता हूं। 2019 में मॉम ने जय मम्मी दी फ़िल्म की थी, वो मैंने देखी। उसमें उन्होंने मदर का रोल निभाया था। लेकिन, मॉम को यंग एज में रोमांस करते देखने से शर्माता हूं। बता दें, पूनम ढिल्लों ने अपने करियर की शुरुआत यश चोपड़ा निर्देशित फ़िल्म त्रिशूल से 1978 में की थी, जिसमें संजीव कुमार, अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, राखी और हेमा मालिनी ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं। फ़िल्म में पूनम ने शशि कपूर की बहन का रोल निभाया था। फारुक़ शेख़ के साथ आयी पूनम की फ़िल्म नूरी म्यूज़िकल हिट साबित हुई थी। पूनम एक बार फ़िल्म मनोरंजन की दुनिया में सक्रिय हैं और पिछले साल जय मम्मी दी में नज़र आयी थीं। पूनम अब डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रहे शो मुकेश जासूस में दिखेंगी। अनमोल का पूरा इंटरव्यू आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं-

Comments


Upcoming News