ICC रैंकिंग में बड़ा बदलाव, अब ये टीम बनी वनडे क्रिकेट की नंबर वन

Khoji NCR
2021-05-03 08:05:53

नई दिल्ली, । न्यूजीलैंड ने विश्व चैंपियन इंग्लैंड को एकदिवसीय रैंकिंग में पीछे छोड़कर नंबर एक स्थान हासिल कर लिया है, लेकिन इंग्लैंड ने सोमवार को वार्षिक अपडेट के बाद टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग म

ं शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। ये अपडेट 2017-18 के परिणामों को समाप्त होने के बाद और 2019-20 में खेले जाने वाले मैचों के भार को आधा करके जारी की गई है, जिसमें 2019 विश्व कप भी शामिल है। पिछले एक साल के दौरान अपनी एकमात्र एकदिवसीय सीरीज में बांग्लादेश को 3-0 से हराने वाली न्यूजीलैंड की टीम ने ICC मेंस वनडे टीम रैंकिंग में दो स्थान की बढ़त हासिल की है। कीवी टीम ने तीन रेटिंग अंक हासिल करने के बाद 121 अंक हासिल कर शीर्ष पर कब्जा कर लिया है, जबकि दूसरे नंबर पर 118 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया है। वहीं, भारत और इंग्लैंड दोनों 115-115 अंकों पर हैं, लेकिन भारत तीसरे और इंग्लैंड चौथे नंबर पर है। नवीनतम अपडेट, जो मई 2020 के बाद से खेले गए सभी मैचों को 100 प्रतिशत पर और पिछले दो वर्षों में 50 प्रतिशत की दर से देखता है, ऑस्ट्रेलिया को चौथे से दूसरे स्थान पर ले जाता है और भारत एक स्थान नीचे तीसरे स्थान पर पहुंच देता है। वेस्टइंडीज आठवें और श्रीलंका नौवें स्थान पर पहुंच गई है। दसवें स्थान पर अफगानिस्तान का नाम है, जबकि पाकिस्तान की टीम छठवें स्थान पर विराजमान है। बांग्लादेश सातवें स्थान पर है। आइसीसी मेन्स टी20 इंटरनेशनल टीम रैंकिंग में इंग्लैंड शीर्ष स्थान पर बना हुआ है, जिसने भारत को पांच अंक से पीछे छोड़ दिया है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम पांचवें से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे से पांचवें स्थान पर खिसक गई है। चौथे नंबर पर पाकिस्तान की टीम विराजमान हो गई है। छठवें नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम का कब्जा है, जबकि सातवें पर अफगानिस्तान की टीम है जो श्रीलंका और बांग्लादेश से आगे हैं। टेस्ट रैंकिंग पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे टेस्ट सीरीज के बाद जारी की जाएगी।

Comments


Upcoming News