नई दिल्ली, । सुपरस्टार ऋषि कपूर ने एक साल पहले दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी पहली पुण्यतिथि के मौके पर जहां फैन्स उन्हें याद कर रहे हैं तो वहीं पत्नी नीतू कपूर से लेकर रिद्धिमा कपूर तक ने सो
शल मीडिया पर भावुक पोस्ट साझा किया है। नीतू कपूर के घर पूजा के लिए पहुंचे रणबीर-आलिया ऋषि कपूर की पुण्यतिथि पर बेटे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, पूजा के लिए नीतू कपूर के घर पहुंचे।इस मौके पर पैपराजी ने दोनों को बिल्डिंग के बाहर ही कैमरे में कैद किया। आलिया भट्ट कार से निकलकर बिना रुके सीधे बिल्डिंग के अंदर चली गईं। वहीं रणबीर पैपराजी से कहते हैं कि कोरोना वायरस को देखते हुए वो अंदर ना जाएं और दूरी बनाएं रखें। रिद्धिमा कपूर ने शेयर किया भावुक पोस्ट रिद्धिमा कपूर ने अपने पिता ऋषि कपूर के साथ दो फोटो शेयर की हैं। एक में ऋषि उन्हें गोद में लिए हुए हैं। दूसरी फोटो में रिद्धिमा अपने पिता ऋषि के कंधे पर सिर टिकाए हुए नजर आ रही हैं। रिद्धिमा ने कैप्शन में लिखा, 'काश, मैं आपको एक बार फिर से मुश्क कहकर पुकारते हुए सुन सकती।‘ आगे उन्होंने लिखा ‘जब तक हम फिर से नहीं मिलते, हम हमेशा आपके बारे में सोचते हैं, हम आपके बारे में बात करते हैं, आप कभी नहीं भूले हैं, और ना ही कभी भूल पाएंगे। क्योंकि आप हमेशा हमारे दिल के करीब रहते हैं और जब तक हम फिर से नहीं मिलते, तब तक आप हमारे जीवन का मार्गदर्शन करने के लिए बने रहेंगे।‘ लव यू ऑलवेज” नीतू कपूर ने इस तरह ऋषि कपूर को किया याद नीतू कपूर ने ऋषि के साथ अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की है। साथ में लिखा है, ‘बीता साल पूरी दुनिया के लिए दुख और कष्ट से भरा रहा, हमारे लिए कुछ ज्यादा ही क्योंकि हमने उनको खो दिया था। एक भी दिन नहीं बीता जब हमने उनके बारे में बात ना की हो या उनको अपने हिस्से के तौर पर ना याद किया हो। कभी उनकी समझदारी भरी राय कभी कहानियां। हमने पूरे साल उन्हें मुस्कान के साथ याद किया क्योंकि वह हमेशा हमारे दिल में रहते हैं। हमने ये स्वीकार कर लिया है कि उनके बिना जिंदगी कभी पहले की तरह नहीं हो पाएगी लेकिन जिंदगी चलती रहेगी।‘
Comments