कोविड-19 से संबंधित मामलों की निगरानी के लिए संयुक्त कमेटियोंं का गठन

Khoji NCR
2021-04-27 10:14:14

नारनौल, 27 अप्रैल। जिला में कोविड-19 से संबंधित मामलों की निगरानी व अन्य व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न स्तर पर संयुक्त कमेटियोंं का गठन किया गया है। उपमंडल स्तर पर 3 टीमें तथा थाना स्तर पर 8 टीमें गठि

की हैं। जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन अथोरिटी के चेयरमैन अजय कुमार की ओर से जारी आदेशोंनुसार यह कमेटियां कोविड-19 उचित व्यवहार, चालान करने, आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी व दरों पर नजर रखने तथा माईक्रो कंटेंमेंट जोन की सख्त निगरानी करेंगी। सब डिवीजन नारनौल में एसडीएम नारनौल नोडल अधिकारी होंगे। टीम में उनके साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से डिप्टी सीएमओंं संजय बिश्रोई, डीएसपी नरेंद्र सांगवान, बीडीपीओ, तहसीलदार, ईओ नगर परिषद तथा संबंधित सचिव और संबंधित एसएचओ शामिल हैं। वहीं महेंद्रगढ़ में एसडीएम महेंद्रगढ़ नोडल अधिकारी होंगे। उनके साथ टीम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीम में एसएमओ डा. मोनू यादव, महेंद्रगढ़ डीएसपी कुशलपाल सिंह, तहसीलदार, बीडीपीओ, सचिव नगर पालिका तथा संबंधित एसएचओ शामिल हैं। इसी प्रकार कनीना में एसडीएम कनीना नोडल अधिकारी होंगे। उनके साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से एसएमओ डा. धर्मेंद्र, डीएसपी राजीव कुमार, बीडीपीओ, नायब तहसीलदार, सचिव नगरपालिका तथा संबंधित एसएचओ शामिल हैं। इसके अलावा जिला में थाना स्तर पर भी कमेटियों का गठन किया गया है। थाना सिटी नारनौल के तहत बिजली निगम के एसडीओ विशाल राजपुत को ड्यूटी मैजिस्टेट व स्वास्थ्य विभाग की ओर से डा. कृष्ण कुमार शामिल हैं। थाना सदर नारनौल में जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ अमित जैन ड्यूटी मैजिस्टेट व डा. अविनाश पुनिया को लगाया गया है। थाना नांगल चौधरी में बिजली निगम के एसडीओ कुलबीर सहारन को ड्यूटी मैजिस्टेट व डा. नवीन को लगाया गया है। थाना अटेली में पंचायती राज के एसडीओ उदय सिंह को ड्यूटी मैजिस्टेट व डा. मनीष को लगाया है। इसी प्रकार थाना सिटी महेंद्रगढ़ में सिंचाई विभाग एसडीओ सुरेंद्र जांगड़ा को ड्यूटी मैजिस्टेट व डा. दीपांशु को लगाया गया है। थाना सदर महेंद्रगढ़ में एसडीओ एग्रीकल्चर अजय यादव को ड्यूटी मैजिस्टेट व डा. आदित्य को लगया गया है। थाना कनीना के तहत जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ पवन कुमार ड्यूटी मैजिस्टेट व डा. अरुण कालरा को लगाया गया है। थाना सतनाली में सिंचाई विभाग के एसडीओ विकास को ड्यूटी मैजिस्टेट तथा डा. मनोज कुमार को लगाया गया है। यह सभी ड्यूटी मैजिस्टेट व सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने, नाईट कफ्र्यू व माईक्रो कंटेंमेंट जोन तथा कोविड-19 से संबंधित सभी प्रकार की गाईडलाइन को लागू करवाने के जिम्मेवार होंगे तथा अपने-अपने क्षेत्र में दौरा करेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त जिला के ऑवर ऑल इंचार्ज होंगे तथा डीएसपी हेडक्वार्टर उनकी सहायता करेंगे। जिलाधीश अजय कुमार ने आदेश पारित कर कोविड-19 के चलते जिला में ऑक्सीजन सप्लाई चैन प्रबंधन के लिए कमेटी गठित की है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगराधीश, ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर इस संयुक्त टीम में शामिल हैं। इनके साथ मूल्यांकन टीम भी बनाई गई है। इनमें नारनौल के लिए तहसीलदार नारनौल तथा डिप्टी सीएमओ धर्मेंश सैनी तथा महेंद्रगढ़ क्षेत्र के लिए तहसीलदार महेंद्रगढ़ तथा डा. प्रदीप यादव शामिल है। जिला में कोरोना मरीजों के लिए बैड की समुचित व्यवस्था के लिए एडीसी नोडल अधिकारी तथा उपमंडल स्तर पर एसडीएम इंसिडेंट कमांडेंट के रूप में कार्य करेंगे। इसके अलावा कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद नारनौल व सभी सचिव नगर पालिका अपने-अपने क्षेत्र में उप चिकित्सा अधिकारी डीके सैनी नारनौल के साथ बैडो की समुचित व्यवस्था एवं अतिरिक्त खरीद करके उच्चाधिकारियों को उपलब्ध करवाएंगे। जिला में माईक्रो कंटेंमेंट जॉन एवं डाटा हैंडलिंग का कार्य नगराधीश, जिला खेल अधिकारी एवं डा. संजय बिश्रोई की देखरेख में किया जाएगा। थाना स्तर पर तीन सदस्य टीम द्वारा प्रतिदिन इन जोन की निगरानी की जाएगी। कोविड-19 के लिए कांटेक्ट टे्रसिंग से संबंधित सभी कार्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया जाएगा। अस्थाई एवं नई संभावित साईटों का कार्य सभी उपमंडल अधिकारी (ना0) अपने-अपने उपमंडल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ करना सुनियोजित करेंगे।

Comments


Upcoming News