नई दिल्ली, । कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने एक बार फिर से सरकार और देश की स्वास्थ्य व्यवस्था की कलई खोलकर रख दी है। इस महामारी में कई लोगों ने अपनी जान गवां दी है। वहीं बहुत से लोगों को अपनों के खोन
े का डर लगातार बना हुआ है। वहीं इस महामारी की पूरी व्यवस्था में केंद्र और राज्य सरकारें लोगों के निशाने पर आ गई हैं। बहुत से लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगा रहे हैं तो वहीं कुछ उनपर सवाल भी खड़े कर रहे हैं। इसके अलावा मीडिया को लेकर भी लोगों में काफी गुस्सा है। वहीं इस कोरोना महामारी के बीच मीडिया की कवरेज को लेकर बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल बीते कुछ दिनों में अलग-अलग न्यूज चैनल और अखबारों में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के कई मंत्रियों के इंटरव्यू देखने को मिल रहे हैं, सिवाय पीएम नरेंद्र मोदी है। ऐसे में राम गोपाल वर्मा ने मीडिया की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का इंटरव्यू न लेने पर न्यूज चैनल्स पर कटाक्ष किया है। राम गोपाल वर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'कैसे सभी चैनल्स कोविड को लेकर हर किसी का इंटरव्यू कर रहे हैं, सिवाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छोड़कर, सिर्फ पूछ रहा हूं !' सोशल मीडिया पर राम गोपाल वर्मा का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। उनके कई फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ट्वीट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इससे पहले राम गोपाल वर्मा कुंभ मेले की आलोचना करने को लेकर चर्चा में थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुंभ मेले पर अपनी भड़ास निकाली थी। राम गोपाल वर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर लिखा, 'लाखों लोग कुंभ के मेले में अपने कर्म धोने के लिए डुबकी लगा रहे हैं और साथ में कोरोना का आशिर्वाद ले रहा हैं और इसके बाद वो लोग बाकी लोगों को भी कोविड का ये तोहफा दे रहे हैं। जब ये लोग मर जाएंगे तो सबको डबल कर्मा मिल जाएगा'। अपने अगले ट्वीट में राम गोपाल वर्मा ने लिखा, '17 मुंबईवासियों को कोविड की वैक्सीन लेने में 6 हफ्ते का समय लगा। वहीं 35 लाख लोगों ने महज़ एक दिन में महाकुंभ में डुबकी लगा ली। इससे पता चलता है कि लोगों को अपनी इस ज़िंदगी से ज्यादा अगली ज़िंदगी में ज्यादा दिलचस्पी है'। इसके अलावा रामगोपाल वर्मा ने कुंभ मेले का एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें हजारों की भीड़ नजर आ रही थी।
Comments