Oscar Award 2021: Anthony Hopkins बने बेस्ट एक्टर, Nomadland ने जीते तीन अवॉर्ड, विनर्स की पूरी लिस्ट

Khoji NCR
2021-04-26 07:13:52

नई दिल्ली, । हॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित 93वें अकादमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स के विजेताओं की आज घोषणा हो रही है। ये अवॉर्ड फंक्शन हर साल परंपरागत रूप से हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में आयोजित

किया जाता है। लेकिन इस बार कोविड-19 महामारी के चलते अवॉर्ड्स फंक्शन को ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है। अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने घोषणा की थी कि ऑस्कर इस साल कई जगहों से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इस साल आप ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन का लाइव प्रसारण स्टार मूवीज+हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं। इसके अलावा हम भी आपको बताते हैं 93वें अकादमी अवॉर्ड्स की विनर लिस्ट। बेस्ट एक्टर Anthony Hopkins को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। Anthony को फिल्म ‘द फादर’ के लिए ये अवॉर्ड मिला है। Anthony के साथ इस मुकाबले में गैरी ओल्डमैन- ‘मैनक’, स्टीवन येउन- ‘मीनारी’, रिज अहमद- ‘साउंड ऑफ मेटल’, चाडविक बॉसमैन- ‘मा राईनीस ब्लैक बॉटम’ नॉमिनेटेड थे। बेस्ट एक्ट्रेस : Frances McDormand को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। Frances McDormand को फिल्म Nomadland के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। Frances McDormand के साथ इस मुकाबले में वायोला डेविस- ‘मा राइनी ब्लैक बॉटम’, एंड्रा डे- ‘द यूनाइटेड स्टेट्स वर्सेज बिली हॉलिडे’, वैनेसा किर्बी- ‘पीसेज ऑफ वुमन’ और कैरी मुलिगन- ‘प्रोमिसिंग यंग वुमन’ शामिल थे। बेस्ट पिक्चर: फिल्म मेकर Chloe Zhao का फिल्म Nomadland बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड मिला है। Nomadland के साथ इस मुकाबले में ‘द फादर’, ‘जूडास एंड द ब्लैक मसीहा’, ‘मैनक’ ‘मीनारी’, ‘साउंड ऑफ मेटल’, ‘प्रोमिसिंग यंग वुमन’, ‘द ट्रायल ऑफ द शिकागो 7’ भी इस नॉमिनेशन में शामिल थीं। बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म डेनमार्क की फिल्म Another Round को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के लिए मुकाबले में डेनमार्क की फिल्म एनदर राउंड, ‘बेस्ट डे’- हांगकांग, ‘कलेक्टिव’- रोमानिया, ‘द मैन हू सोल्ड हिज स्किन’- ट्यूनीशिया‘, Quo Vadis , Aida?’- बोस्निया एंड हर्जेगोविना के नाम शामिल थे। बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले The Father को बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। फिल्म The Father के साथ ‘बोराट सब्सिक्वेंट मूवीफ़िल्म’, ‘नोमेडलैंड’, ‘वन नाइट इन मियामी’ और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ भी मुकाबले में थी। बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस Yuh-Jung Youn को मिनारी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड मुकाबले में ‘बोराट सब्सिक्वेंट मूवीफ़िल्म’ से मारिया बाकालोवा, हिलबिली एलेजी से ग्लेन क्लोज, द फादर से ओलिविया कोलमैन और मैनक से अमांडा सेयफ्राइड शामिल थीं। बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर एक्टर Daniel Kaluuya को Judas and the Black Messiah में अपने काम के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड मुकाबले में उनके साथ साचा बैरॉन कोहने- द ट्रायल ऑफ द शिकागो 7, लेस्ली ओडम जूनियर- ‘वन नाइट इन मियामी’, पॉल रची- ‘साउंड ऑफ मेटल’ और लाकेथ स्टैनफील्ड- ‘जूडास एंड द ब्लैक मसीहा’ शामिल थे। बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर के अवॉर्ड से माई ऑक्टोपस टीचर को सम्मानित किया गया है। इस बेस्ट डॉक्यूमेंट फीचर अवॉर्ड के मुकाबले में क्लेक्टिव, क्रिप कैंप, द मोल एजेंट, टाइम, जूडास एंड द ब्लैक मसीहा, मैनक, न्यूज ऑफ द वर्ल्ड, नोमेलैंड, द ट्रायल ऑफ द शिकागो 7 शामिल थीं।

Comments


Upcoming News