कुंवर संजय सिंह ने खोर बसई में नवनिर्मित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का रिबन काटकर उद्घाटन किया

Khoji NCR
2020-11-28 11:45:51

साहून खांन नूंह स्कूल पहुँचने पर ग्रामवासियों ने विद्यायक का फूल मालाओं एवम गुलदस्ते के साथ अभिनंदन किया । आपको बता दें कि खोड़ बसई गांव में लड़के एवम लड़कियों के लिए सांझा राजकीय वरिष्ठ माध

्यमिक विद्यालय मौजद है लेकिन ग्राम वासियों की मांग थी कि गाँव मे लड़कियों के लिए अलग से स्कूल हो क्योंकि इससे लड़कियों की संख्या में बढ़ोतरी आएगी और पढाई के लिये कहीं दूर भी नही जाना होगा। माननीय विधायक संजय कुँवर ने हरियाणा सरकार मांग को मनवाकर गांववासियों के अलग से गर्ल्स स्कूल का तोहफा दिया और आज इसका विधिवत तरीके से उद्घाटन किया। विद्यायक ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार आज मेवात के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मनोहर सरकार बलिकाओं की शिक्षा एवम विकास के लिए लिए प्रदेश में नित नए आयाम स्थापित कर रही है। लड़कियों के लिए अलग से स्कूलों का खोलकर प्रधानमंत्री मोदी जी के" बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ "अभियान को सफल बनाने की दिशा में सरकार ने एक अद्भुत काम किया है । इसी के साथ उन्होंने कहा कि वो सोहना -तावडू के साथ नूंह की भी यदि कोई भी शिक्षा सम्बंधित समस्या उनके सामने रखी जाएगी तो वह प्राथमिकता पर रखकर काम को पूरा करेंगे ।उन्होंने बताया मेवात में शिक्षा विभाग की कमान जिला शिक्षा अधिकारी अनूप सिंह जाखड़ के पास है जो स्वयँ एक कर्मठ एवं इमानदार अधिकारी हैं इनके नेतृत्व में जिला शिक्षा विभाग नित नयी ऊंचाइयों को छू रहा हैं। कार्यक्रम के अंत में विद्यायक जी ने विद्यालय के 10वीं एवम 12वीं के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया जिन्होने जिले में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहकर विद्यालय का नाम आगे बढ़ाया है और उनको भविष्य में सफल होने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अनूप सिंह जाखड़, प्राचार्य ताहिर मोहम्मद, ईश्वर सिंह सरपंच प्रतिनिधि , सभी स्टाफ सदस्यों के साथ गाँव के तमाम गणमान्य सदस्य मौजद रहे

Comments


Upcoming News