ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : उपायुक्त

Khoji NCR
2021-04-24 10:49:53

नारनौल। उपायुक्त अजय कुमार ने आज नागरिक अस्पताल नारनौल में कोविड-19 के संबंध में किए गए प्रबंधों को लेकर निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने पटीकरा में बनाए गए डेडीकेटेड कोविड-19 सेंटर का भी दौरा

िया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी ने नागरिक अस्पताल नारनौल में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने वेंटिलेटर सहित बेड तथा ऑक्सीजन सहित बेड के संबंध में सीएमओ से जानकारी ली। उपायुक्त ने वहां पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि जिला में हर रोज पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं। ऐसे में सभी तरह की तैयारियां पहले से ही पूरी होनी चाहिए ताकि आपात स्थिति में स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से चल सके। उपायुक्त ने नागरिक अस्पताल तथा निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फिलहाल जिले में ऑक्सीजन की कोई किल्लत नहीं है। अगर कहीं कोई नागरिक इसकी कालाबाजारी करता मिल गया तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन 24 घंटे स्थिति पर नजर रखे हुए है। इसके बाद उपायुक्त ने पटीकरा में बनाए गए डेडीकेटेड कोविड-19 सेंटर के निरीक्षण के दौरान वहां पर मौजूद स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में जानकारी ली। सीएमओ ने बताया कि यहां पर कुल 200 बेड मौजूद है फिलहाल कोरोनावायरस के 16 मरीज यहां पर भर्ती हैं। इनमें 5 मरीज ऑक्सीजन पर हैं। उन्होंने सीसीटीवी के जरिए वहां पर भर्ती मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर मौजूद स्टाफ की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। इस मौके पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Comments


Upcoming News