आऊट सोर्सिंग स्टाॅफ नर्स के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी माँगों को लेकर पूर्व विधायक चौ0 ज़ाकिर हुसैन को ज्ञापन सौंपा

Khoji NCR
2020-11-28 11:38:02

साहून खांन नूंह पिछले कई वर्षों से आऊट सोर्सिंग के तहत मेडिकल काॅलेज, नल्हड़ में स्टाॅफ-नर्स के पद पर कार्य कर रहे सैंकड़ों स्टाॅफ नर्स के प्रतिनिधिमंडल ने नूंह से पूर्व विधायक चौ0 ज़ाकिर हुस

ैन के नूंह निवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात कर उन्हें अपनी माँगों का ज्ञापन सौंपा। स्टाॅफ नर्स के प्रतिनिधिमंडल ने कहा पूर्व विधायक चौ0 ज़ाकिर हुसैन को अवगत कराया कि सभी स्टाॅफ नर्स आऊटसोर्सिंग बेस पर पिछले पाँच वर्षों से शहीद हसन खाँ मेवाती मेडिकल काॅलेज, नल्हड़ मे अपनी सेवाओं दे रहे हैं और कोरोना महामारी के दौरान भी उन्होंने दिन-रात अपने परिवारों की फिक्र ना करते हुए लोगों के ईलाज में काम किया है। सरकार द्वारा स्टाॅफ नर्स की नियमित भर्ती की प्रक्रिया चल रही है जिसकी वजह से पिछले कुछ दिन पूर्व उन्हें मेडिकल काॅलेज नल्हड़ से नौकरी से निकाल दिया गया है। उन्होंने प्र्व विधायक को अपनी माँगों को लैकर ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने माँग की है कि नियमित भर्ती की वजह से उन्हें नौकरी से ना निकाला जाए, उन्हें ऐसे ही कार्य करने दिया जाए। वे बहुत ही मेहनती स्टाॅफ है, वे लगातार दिन-रात मेहनत करते हुए अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। उन्होंने चौ0 ज़ाकिर हुसैन साहब से अपील की है कि वे सरकार के समक्ष उनकी बात जोरदार तरीके से रखें और उन्हें नौकरी से ना हटाने की सिफारिश करें। पूर्व विधायक चौ0 ज़ाकिर हुसैन ने स्टाॅफ नर्स के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया की उनकी माँगों को लेकर वे जल्द ही मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल जी, स्वास्थय मंत्री श्री व स्वास्थय विभाग के उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर उनके सामने रखेंगे तथा उन्हें ना हटाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर पंकज सैनी, पुष्पेन्द्र, बीना सचिन रीना, अनिता राजकुमार, अमित महताब, यशपाल, रासिद, उमेद, आशिक, पंकज सिंह, मुजाहिद, विवेक, हंसराज, प्रदीप आदि स्टाॅफ नर्स मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News