रक्तदान शिविर में 50 रक्तदाताओं ने दिया रक्त

Khoji NCR
2020-11-28 11:34:42

होडल, 28 नवम्बर, डोरीलाल गोला होडल-नूंह मार्ग स्थित गांव सोन्हद में शनिवार को ग्रामवासियों के सहयोग से पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने झण्डा दिवस के अवसर पर बाबा लाल दास मन्दिर के प्रांगण में ए

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर देश को समर्पित किया। शिविर का आयोजन समाजसेवी चेतन सौरोत व मेघश्याम पहलवान ने किया तथा डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लॉयन विकास मित्तल ने किया। शिविर का शुभारम्भ गांव के ही हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष लखविंद्र सिंह, बीजेपी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र सौरोत, सरपंच सत्यदेव, डा. शिवकुमार, बजरंगदल के मेघश्याम पहलवान व पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज की सह संयोजक अल्पना मित्तल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर के इस अवसर पर चेतन सौरोत ने कहा कि रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गई है जो भी व्यक्ति रक्तदान करता है, वह अपने शरीर के अंश से किसी दूसरे को नया जीवन देता है। मेघश्याम पहलवान ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि देश भर में फैली कोरोना महामारी के इलाज में सहायक होने के अलावा, कई आपातकालीन सर्जरी, सडक़ दुर्घटना में घायल लोगों की सर्जरी इत्यादि सभी में खून चढ़ाने की जरूरत होती है। कई बार समय पर रक्त का मिल पाना बड़ा मुश्किल हो जाता है, कोरोना के कारण देश में रक्त की कमी ना हो इसीलिए ग्रामवासियों के सहयोग से पलवल क्लब द्वारा यह रक्तदान शिविर लगाया गया है। इस अवसर पर मीना, मनीषा, गीता बबीता आदि उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News