जानलेवा हमला करके गम्भीर चोट पंहुचाने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार।

Khoji NCR
2021-04-23 10:10:07

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने जानलेवा हमला करके गम्भीर चोट पंहुचाने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार। थाना शहर थानेसर पुलिस ने जानलेवा हमला करके गम्भीर चोट पंहुचाने के आरोप में दिनांक 14 अप्रैल 2021 को प्र

ोद पुत्र देवदत्त वासी कमौदा व कमल कुमार पुत्र सुखदेव वासी बारना को गिरफ्तार कर लिया था। मामले में अगामी जांच करते हुए पुलिस टीम ने वारदात में शामिल दो अन्य आरोपी आयरन उर्फ मुन्ना पुत्र इन्द्र प्रकाश व चिराग उर्फ चिन्टु पुत्र शिवकुमार वासीयान पिपली को गिरफ्तार करके कारागार भेज दिया था। दिनांक 22 अप्रैल 2021 को पुलिस टीम ने वारदात के मुख्य आरोपी अंकित पुत्र पवन कुमार वासी किरमच को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक (मु.) श्री सुभाष चन्द्र ने दी। जानकारी देते हुए श्री सुभाष चन्द्र ने बताया कि दिनांक 08 अप्रैल 2021 को संजय कुमार पुत्र प्रेम सिंह वासी किरमच ने थाना केयुके पुलिस को दिये अपने ब्यान में बताया कि वह सैक्टर-10 कुरूक्षेत्र में ताज होटल के पास हाईलाईटस सैन्टर चलाता है। उसके पास अभिषेक पुत्र नरेश पाल वासी किरमच व किरमच के अन्य लडके कोचिंग लेने आते हैं। दिनांक 08 अप्रैल 2021 को अभिषेक सैन्टर से कोचिंग लेकर वापिस अपने घर जाने के लिये सैन्टर के पीछे के रास्ते से बस स्टैण्ड की तरफ जा रहा था । उसी समय 5/6 लडके मुंह पर कपडे बांधे हुए आए। जिनके हाथो में लाठी-डन्डे थे। वह अभिषेक के साथ मारपीट करने लगे। वह झगडे का शोर सुनकर बाहर आया। वह लड़के उसके साथ मारपीट करके मौका से फरार हो गये। उनकी मारपीट से वह बेहोश हो गया। वह उसको सिग्नस हस्पताल में इलाज के लिए ले गया। जहां उसका इलाज चल रहा था। जिसके ब्यान पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक गुलजार सिंह को सौंपी गई। दिनांक 14 अप्रैल 2021 को सहायक उप निरीक्षक गुलजार सिंह की टीम ने आरोपी प्रमोद पुत्र देवदत्त वासी कमौदा व कमल कुमार पुत्र सुखदेव वासी बारना को गिरफ्तार करके माननीय अदालत में पेश किया जिनको अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया। दिनांक 15 अप्रैल 2021 को सहायक उप निरीक्षक गुलजार सिंह की टीम ने मामले में अगामी जांच करते हुए वारदात में शामिल दो अन्य आरोपी आयरन उर्फ मुन्ना पुत्र इन्द्र प्रकाश व चिराग उर्फ चिन्टु पुत्र शिवकुमार वासीयान पिपली को गिरफ्तार करके अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से आरोपियों को कारागार भेज दिया था। दिनांक 22 अप्रैल 2021 को ईन्चार्ज चौंकी सैक्टर-7 सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार व गुलजार सिंह की टीम ने वारदात के मुख्य आरोपी अंकित पुत्र पवन कुमार वासी किरमच को काबु करके पुछताछ की। पुलिस की पुछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसकी संजय कुमार के साथ पुरानी रंजिश थी। जिसके कारण उसने उसके साथ मारपीट की। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसको माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।

Comments


Upcoming News