ड्रेनेज सिस्टम : विजय बंसल के ज्ञापन पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने डीसी पंचकूला को तुरन्त कार्यवाही के दिए आदेश।

Khoji NCR
2021-04-23 08:35:27

- विजय बंसल ने कहा, इलाके में संपर्क मार्गो पर ड्रेनेज सिस्टम न होने से सड़कों की हालत खस्ता, बरसाती व नालों का पानी सड़कों पर बीमारी व दुर्घटना को देता है न्यौता। खोजी/सुभाष कोहली। कालका। जिला प

ंचकूला में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सड़कों की खस्ता हालत के सुधार के लिए प्रॉपर वाटर ड्रेनेज सिस्टम उपलब्ध करवाने के लिए शिवालिक विकास मंच के अध्यक्ष व हरियाणा सरकार में चेयरमैन रह चुके विजय बंसल एडवोकेट द्वारा 11 मार्च 2021 को लोक निर्माण विभाग के केबिनेट मंत्री व हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को ज्ञापन भेजा गया था। ज्ञापन में सड़कों की हालत को सुधारने के लिए प्रॉपर ड्रेनेज सिस्टम उपलब्ध करवाने की मांग की गई थी। जिसपर तुंरत संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने डीसी पंचकूला को 26 मार्च 2021 को तुंरत कार्यवाही के आदेश दिए थे। अब डीसी पंचकूला ने लोक निर्माण विभाग (बी&आर) के प्रांतीय व हरियाणा मंडल के कार्यकारी अभियंता को 9 अप्रेल 2021 को पत्र भेजते हुए इस समस्या के समाधान के लिए आगामी आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। विजय बंसल का कहना है कि ऐसा होने से सड़कों पर बरसाती व बहाव का पानी नही आएगा जिससे सड़कों की लाइफ तो बढ़ेगी ही, वही सरकारी कोष का भी बचाव होगा। क्योंकि सड़कों पर आने वाले गंदे पानी से जहां तो सड़कों पर गड्ढे बनते है, जिससे दुर्घटना का डर रहता है वही आमजनमानस को बीमारी का भी खतरा रहता है। अब डिप्टी सीएम द्वारा उनके ज्ञापन पर कार्यवाही की जाने से जल्द ड्रेनेज सिस्टम बनने की उम्मीद है जिससे समस्या का समाधान हो जाएगा। विजय बंसल का कहना है कि पीडब्ल्यूडी के अनेकों सम्पर्क मार्गो पर तो वाटर ड्रेनेज सिस्टम ही नही है और जहां पर ड्रेनेज बनी हुई है वहां हालत खस्ता है। निर्मित वाटर ड्रेनेज की न तो विभाग द्वारा कोई सुध ली गई व न ही उनके रखरखाव के लिए कभी साफ सफाई करवाई गई, जिससे सड़क पर हर समय नाले का गंदा पानी रहता है। एक तरफ तो जहां महामारी फैलने का खतरा है तो वही दूसरी ओर लोगों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। प्रमुख रूप से लोक निर्माण विभाग की खाकी शाह पिंजोर से परवाणू बेरियर कालका, मढ़ावाला से बद्दी बॉर्डर, गांव भगवानपुर से गांव चिकन व रजीपुर संपर्क मार्ग पर ड्रेनेज की हालत खस्ता है। अब विजय बंसल के ज्ञापन पर कार्यवाही के आदेश हुए है जिससे जल्द ही समाधान होने की उम्मीद स्थानीय लोगों को है।

Comments


Upcoming News