‘बंदिश बेंडिट्स अभिनेता अमित मिस्त्री का निधन, कार्डियक अरेस्ट के चलते हुई मौत

Khoji NCR
2021-04-23 08:27:06

नई दिल्ली,। 22 अप्रैल को इंडस्ट्री के फेमस म्यूज़िक डायरेक्टर श्रवण राठौड़ इस दुनिया से रुख़्सत हो गए। उनके जान के शोक से इंडस्ट्री अभी उभरी भी नहीं थी कि आज एक मशहूर अभिनेता का निधन हो गया। हाल

ही में नसुरुद्दीन शाह की सीरीज़ ‘बंदिश बेंडिट्स’ में नज़र आए अभिनेता अमित मिस्त्री अब इस दुनिया में नहीं रहे। 23 अप्रैल को कार्डियक अरेस्ट के चलते अमित मिस्त्री का निधन हो गया। अमित टीवी और बॉलीवुड के जाने पहचाने एक्टर थे। अमित यमला पगला दीवाना, शोर इन द सिटी, एक चालीस की लास्ट लोकल, शश्शशश कोई है, और बंदिश बैंडिट्स जैसे कई सीरियल्स और फिल्मों में नज़र आ चुके हैं। जल्द ही वो सैफ अली ख़ान की मल्टी स्टारर फिल्म ‘भूत पुलिस’ में नज़र आने वाले थे, लेकिन फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही वो इस दुनिया को छोड़कर चले गए। मैनेजर ने दी जानाकारी अमित मैनेजर महर्षि देसाई ने उनकी मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, 'मैं सदमे में हूं। वो एकदम ठीक थे और अपने घर पर थे। उन्हें स्वास्थ्य संबंधी किसी तरह की कोई शिकायत नहीं थी और न ही उन्होंने स्वास्थ्य समस्या की शिकायत की। नाश्ते के बाद उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ और दिल का दौरा पड़ गया। उनका परिवार को उन्हें अस्पताल ले जाने का वक्त भी नहीं मिल पाया। मनोरंजन इंडस्ट्री के लिए उनके जैसे अभिनेता को खोना एक बड़ा नुकसान है और मैं उनके साथ काम करन बहुत मिस करूंगा’। The Cine And TV Artistes' Association (CINTAA) ने अमिता मिस्त्री के निधन पर दुख ज़ाहिर किया है और अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक्टर को श्रद्धांजलि दी है। अमित के निधन की खबर सुनकर इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। जैकलीन फर्नाडिज़, कुब्रा सेठ, शेखर सुमन समेत तमाम सेलेब्स अमित के जाने से सदमें हैं। स्टार्स ने अपने आधिकारि ट्वीटर हैंडल पर ट्वीकर अमिता को श्रद्धांजलि दी है। आपको बता दें कि हाल ही में फेमस एक्ट्रेस हिना ख़ान के पिता का भी कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया था। जिस वक्त हिना के पिता का निधन हुआ वो कश्मीर में अपने प्रोजेक्ट की शूटिंग रही थीं। खबर सुनते ही वो तुरंत मुंबई वापस आ गईं और अपने पिता को अंतिम विदाई दी।

Comments


Upcoming News