कोविड संक्रमण से बचाव के लिए लागू नियमोंं की उल्लंघना करने वालों पर होंगे मुकदमें दर्ज : जोगपाल

Khoji NCR
2021-04-21 08:04:10

उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कोविड प्रबंधन समीक्षा बैठक में दिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश चरखी/भिवानी दादरी जयवीर फोगाट उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी वेव पहले से भी अधिक खत

रनाक है। इससे बचाव के लिए हमें बहुत सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने सख्त निर्देश दिए यदि होम क्वारनटाईन के दौरान यदि मरीज स्वास्थ्य विभाग या जिला प्रशासन के आदेशों की उल्लंघना करता है तो उनके खिलाफ मुकदमें दर्ज किए जाएंगे। सरकार के आदेशों की सभी को पालना करनी जरूरी है। उन्होंने संबंधित विभागों की संयुक्त टीम बनाकर बैंकेट हॉल और अन्य विवाह समारोह स्थल पर शादी समारोह के दौरान निरीक्षण करने और कोविड महामारी संक्रमण से बचाव के लिए लागू किए गए निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जोगपाल मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में अधिकारियों के साथ कोविड महामारी संक्रमण से बचाव के लिए जिला में किए गए प्रबंधों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग और सरकार के आदेशों की सख्ती से पालना की जाए। उन्होंने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुबह के समय सब्जी मंडी में निरीक्षण करें और वहां पर सोशल दूरी सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने कहा कि आढ़ती और होल सेलर के कोविड टेस्ट करवाए जाएं। इसी प्रकार से उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के सभी उद्योगों व ईंट भळों पर निरीक्षण किया जाए और उनको कोविड से बचाव के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि शादियों में सरकार के निर्देशों से अधिक लोग एकत्रित होते हैं तो संबंधित विवाह स्थल संचालक, कैटरर और टैंट हॉऊस संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। शादी के दौरान मास्क व सोशल दूरी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकार के आदेशानुसार सभी स्कूल बंद हैं, इसके लिए स्कूलों का निरीक्षण किया जाए। अधिकारी एक-दूसरे पर थोपने की बजाय स्वयं कार्य करें। जोगपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने कार्यालयों में पूरी सावधानी बरतें। कार्यालयों में भीड़ न लगने दें और अधिक लोगों के आने की स्थिति में कार्यालय से बाहर ही लोगों से मिलें। उन्होंने कहा कि अधिकारी एक-दूसर पर थोपने की बजाय स्वयं कार्य करें। जरूरत पड़े तो नगर परिषद से सेनीटाईजर लेकर अपने कार्यालयों के कर्मचारियों से अपने-अपने कार्यालयों को सेनीटाईज करवाएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने साथ-साथ अपने परिजनों का भी ध्यान रखें। स्वयं सुरक्षित रहने पर ही वे आमजन की सुरक्षा के लिए कार्य कर सकते हैं। कोविड केयर सेंटर में मरीजों को मिले गुणवत्तायुक्त भोजन दिया जाएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि जिला में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में कोराना संक्रमित मरीजों को मिलने वाला भोजना गुणवत्तायुक्त हो। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की एक अधिकारी पहले जांच करें। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के बारे में लोगों को लोगों को जागरूक करें। कोविड संक्रमित मरीजों के लिए पर्याप्त जगह सुनिश्चित की जाए। बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत ने जिला में कोविड से बचाव के लिए किए गए प्रबंधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एसडीएम भिवानी महेश कुमार ने कोविड को लेकर विगत वर्ष में किए गए प्रबंधों व प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया। बैठक में नगराधीश हरबीर सिंह, एसडीएम तोशाम मनीष फोगाट व एसडीएम लोहारू जगदीश चंद्र, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राम सिंह लोहचब सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बॉक्स लघु सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करने से पहले उपायुक्त राजेश जोगपाल दोपहर को उपायुक्त के कैंप कार्यालय पहुंचे। यहां पहुंचने पर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल ने जोगपाल को बुक्का भेंटकर उनका स्वागत किया। इस दौरान जोगपाल ने नगराधीश हरबीर सिंह और जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राम सिंह लोहचब के साथ संबंधित योजनाओं व कार्यों के बारे में जानकारी। उन्होंने परिवार पहचान पत्र, फसल खरीद कार्य, जिला परिषद और डीआरडीए से संबंधित कार्यों पर चर्चा की। उल्लेखनीय है कि भिवानी के उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य के प्रशिक्षण अवधि के दौरान दादरी के उपायुक्त जोगपाल को भिवानी के उपायुक्त का अतिरिक्त कार्यभार दिया है। जोगपाल मंगलवार को भिवानी आए और अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की।

Comments


Upcoming News