सोहना (अशोक गर्ग )देश प्रदेश में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से प्रदेश के गृहमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के आदेश पर हरियाणा प्रदेश में कोविड-19 टेस्ट के लिए सभी स्वास्थ्य विभा
ग द्वारा कैंप लगाकर लोगों के टेस्ट किए जा रहे हैं जिससे लोगों को टेस्ट कराने के बाद अपने आप को राहत महसूस कर सके नागरिक अस्पताल सोहना द्वारा 27 नवंबर 2020 को पांच अलग-अलग स्थानों पर विभाग द्वारा निशुल्क कैंप लगाकर 400 लोगों के टेस्ट किए गए जबकि 28 नवंबर 2020 को पांच अलग-अलग स्थानों पर जिसमें लेबर चौक पर लगभग 150 तिकोना पार्क पर 185 बस स्टैंड चुंगी नंबर 191 फवारा चौक पर 120 लोगों ने निशुल्क कोविड-19 चेकअप कराया 2 दिनों में नियमित रूप होने से करीब 1000 लोगों ने टेस्ट करा कर अपने आप व परिजनों को बचाव करने का काम किया स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना टेस्ट निशुल्क कैंप लगाकर लोग अपने आप ही टेस्ट कराने में लगे हुए हैं इसके अलावा पुलिस प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिल रहा है लोगों को रोक कर कोरोना वायरस टेस्ट कराने के लिए अपील कर रहे हैं निशुल्क कोविड-19 टेस्ट आरटी पीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं जिनकी रिपोर्ट 2 दिनों के बाद टेस्ट करवाएं लोगों को उनके मोबाइल के माध्यम से जानकारी उपलब्ध की जा रही है जिन लोगों के टेस्ट के समय कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं उन्हें विभाग द्वारा घर पर ही आइसोलेट किया जा रहा है तथा उनकी देखभाल के लिए समाज विभाग के कर्मचारी अपनी जिम्मेवारी को पूरी तरह से निभा रहे हैं डॉक्टर कुलभूषण ने बताया कि सरकार के आदेश अनुसार कोविड-19 निशुल्क कैंप के माध्यम से लोगों को टेस्ट करवाने के लिए अपील कर रहे हैं तथा यह कार्य नियमित रूप से चलता रहेगा जब तक सरकार के आदेश जारी रहेंगे कोरोना के निशुल्क टेस्ट होने से लोगों को अपने व अपने परिवार से राहत मिल पा रही है आयोजित कोविड-19 टेस्ट कैंपों में एसएमओ डॉ नवल किशोर डॉक्टर कुलभूषण डिस्पेंसरी काम कर रहे टिंकू पारस राहुल विकास सागर दीपक आदि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आने जाने वाले लोगों के टेस्ट करवाने में लगे हुए हैं यहां तक कि वह टेस्ट करने के समय दोपहर का खाना भी खाने के लिए खानापूर्ति कर रहे हैं क्योंकि उनके लिए पहले लोगों का निशुल्क कोविड-19 टेस्ट करना अनिवार्य है
Comments