कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार कर रहा राजनीति, देश देगा जवाब : BJP प्रवक्ता संबित पात्रा

Khoji NCR
2021-04-21 07:44:22

नई दिल्ली, । भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को गांधी परिवार पर निशाना साधा। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने प्रियंका गांधी के कॉन्फ्रेंस व राहुल गांधी के ट्वीट का

वाला देते हुए कहा, 'देश आज महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। मुझे बहुत दुख हो रहा है कि जब राजनीति नहीं होनी चाहिए वहां कांग्रेस पार्टी और खासतौर पर गांधी परिवार राजनीति कर रहा है।' भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा, ' प्रियंका गांधी ने एक इंटरव्यू में जिस प्रकार से आलोचना की है, वह देश देख रहा है। देश उनको जवाब देगा। गांधी परिवार का घमंड इस आपदा के समय देश के सामने झलक रहा है।' उन्होंने कहा, 'देश में घबराहट, अफरा-तफरी और फेक न्यूज फैलाने की कोशिश की जा रही है। महाराष्ट्र ने जैसे असंवेदनशीलता दिखाई उसका नतीजा है कि आज लगभग 40-50% मामले एक ही राज्य से आ रहे हैं। प्रियंका जी, आज महाराष्ट्र की सरकार जो कर रही है उस पर आपके भाई एक शब्द नहीं बोल रहे हैं।' छत्तीसगढ़ के हालात पर उन्होंने कहा, 'छत्तीसगढ़ में यह स्थिति इसलिए है क्योंकि वहां की सरकार ने इसे नियंत्रित नहीं किया। वहां के मुख्यमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहते हैं कि हम वैक्सीनेशन नहीं कराएंगे। क्या यह हकीकत नहीं कि पंजाब, छत्तीसगढ और राजस्थान की सरकार ने प्रेस रिलीज जारी की थी कि हम कोवैक्सीन नहीं लेंगे।' बता दें कि प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद सरकार की प्रतिक्रिया बेहद निराशाजनक रही है। यह समय पीएम के लिए प्रचार अभियान चलाने का नहीं, बल्कि लोगों की आंखों के आंसू पोंछने और नागरिकों को घातक वायरस से बचाने का समय है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि क्या ये राजनीतिक रैलियों में हंसने का समय है?

Comments


Upcoming News