कन्याओं का रहा टोटा-लोगों ने किया कन्याओं को जिमाने के लिये इंतजार-एडवांस बुकिंग भी जमकर चली सोहना,(उमेश गुप्ता): चैत्र माह के आठवें दिन यानि मंगलवार को श्रद्धालुओं ने महागौरी माई की पूजा-अर्
ना की। धन-वैभव व सुख-शांति की अधिष्ठात्री कहलाने वाली महा गौरी के समक्ष, अष्ठमी के दिन आज महिलाओं ने अष्ठमी पूजन कर आज के दिन अपने घरों में हलवा, पूरी, सब्जी, काले चने, नारियल गोला के साथ कन्याओं को भोजन कराया और आठ कन्याओं व एक लांगरिया को भोजन कराने के बाद चरणस्पर्श कर दक्षिणा व उपहार भी भेंट किये। आज अष्ठमी के चलते सोहना में बाल कन्याओं की कमी दिखाई पड़ी। कन्याओं को अपने-अपने घर में जिमाने के लिये लोग सुबह-सुबह से ही एक-दूसरे के घरों में आते-जाते और कन्याओं को भोजन कराने के लिये एडवांस में बुकिंग कराते नजर आये। देखने में आया कि कन्याएं अभी किसी घर में भोजन कर रही होती कि उस घर से कन्याओं को अपने घर ले जाने के लिये कई-कई लोग दरवाजे पर कन्याओं का इंतजार करते रहे कि कब कन्याएं इस घर में से भोजन करके उठे और वह कन्याओं को भोजन के लिये अपने साथ अपने घर ले जाये। आज के दिन यहां कन्याओं को भोजन कराने के लिये लोगों में मारामारी सी मची रही। वहीं आज अष्ठमी के दिन सोहना शहर से पांच किलोमीटर दूर गांव दौहला के खोबरी वाले जंगल में श्रद्धालुओं ने दुर्गा मां की मूर्ति के दर्शन किये और पूजा-अर्चना की। सारा दिन मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। आज यहां पर पुराने बस अड्डा एरिया में स्थित माता दुर्गा देवी मंदिर, प्राचीन हनुमान बगीची, मृत्युंजय क्षेत्र में स्थित श्री शनि मंदिर, श्री शिव कुंड, श्री सीताराम मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। गांव फाजिलपुर में भी कोरोना योद्धा रोहताश बेदी के आवास पर भी महागौरी की पूजा अर्चना कर 8 कन्याओं व एक लांगरिया को भोजन कराया।
Comments