सोहना,(उमेश गुप्ता): नोवल कोरोना संक्रमण वायरस से बचाव के लिए लोग हरसंभव जरूरी कदम उठा रहे है। शहर व क्षेत्र में कोरोना संक्रमण तेजी से बढऩे के बावजूद घर-घर में श्रीरामनवमी के त्यौहार के लेकर अ
ी से चल रही तैयारियां जोर पकड़ रही है। पंडित वेद्रप्रकाश शास्त्री, लोकेश भारद्वाज, अनिल शर्मा कोकी, अनिल वशिष्ठ रमेश शास्त्री ने बताया कि रामनवमी का त्यौहार 21 अप्रैल को मनाया जाएगा। चल रहे जबरदस्त मंदी के दौर और वस्तुओं की कीमतों में उछाल के चलते बढ़ रही महंगाई के बावजूद लोग अपनी-अपनी सामथ्र्य अनुसार अभी से जरूरी सामान की खरीददारी में लगे है। लोगों को यही डर खाए जा रहा है कि जिस तरह कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, हालातों को देख सरकार ने रात्रिकालीन कफ्र्यू लगा दिया है तो कही श्रीरामनवमी आते-आते सरकार दोबारा से लॉकडाउन ना लगा दे। मालूम हो कि श्रीरामनवमी के त्यौहार पर प्रतिवर्ष शहर और क्षेत्र में जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। कही झांकियां सजाई जाती है तो कही बाजार में झांकियां निकाली जाती है। मंदिरों में विशेष आयोजन होते है। इस दिन जगह-जगह भंडारों का आयोजन होता है लेकिन इस बार नोवल कोरोना संक्रमण वायरस से बचाव के लिए लोगों ने इस बार श्रीरामनवमी का त्यौहार अपने घरों में रहकर मनाने का निर्णय लिया है। लोगों की माने तो वह अपने घरों में रहते हुए ही श्रीरामनवमी का त्यौहार धूमधाम से मनाएंगे।
Comments