प्रयास के सदस्यों ने कहा हरियाणा को उड़ता पंजाब बनने से रोकने में सभी सहयोग करें

Khoji NCR
2021-04-19 08:19:20

अपने बच्चों की गतिविधियों पर दृष्टि रखें- उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार कुरुक्षेत्र,19 अप्रैल (सुदेश गोयल). एक और तो कोरोना की महामारी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है दूसरी और नशे के बढ़ते कारोबार के क

रण युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय हो रहा है. यह एक बहुत ही चिंता का विषय है. ऐसे में हमें दोहरे क्षेत्र में काम करने की आवश्यकता है. आज यदि इस पर समय रहते नियंत्रण नहीं पाया गया तो घर घर में नशे से ग्रस्त व्यक्ति हो जाएगा और उड़ता पंजाब की स्थिति हरियाणा में बन सकती है. इस कार्य में सभी को एकजुट होकर काम करने की आवशयकता है. माता पिता को अपने बच्चों के आचार विचार और वे कहाँ जाते हैं क्या करते हैं इस पर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि अनेक बार बहुत देर होने के पश्चात यह पता लगता है कि उनका बच्चा नशे की चपेट में आ गया है. प्रयास संस्था और हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो इस और बहुत ही गहनता से कार्य करने में लगी हुई है. आज जब सभी शिक्षण संस्थान बंद हो चुके हैं तो भी प्रयास संस्था गली गली और नुक्कड़ नुक्कड़ जाकर लोगों को सचेत करने में जुटी हुई है. नशे का कारोबार किसी भी दशा में सहनीय नहीं है. इस कार्य में सभी का सहयोग वांछित है. ये शब्द प्रयास संस्था कुरुक्षेत्र के कार्यकारी प्रधान एवं हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के उप निरीक्षक ने जिंदल उद्यान में घूम रहे लोगों को एकत्र कर कहे. कोरोना से बचाव बारे भी लोगों को जागरूक किया गया. इस अवसर पर प्रयास संस्था के उप प्रधान भारतेन्दु हरीश, कोषाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार, समाजसेवी नरेश सैनी ने भी लोगों को जागरूक किया. उन्होंने लोगों को प्रयास के बैनर के साथ लोगों को चित्र लेने के लिए प्रोत्साहित किया.

Comments


Upcoming News