जिला में आंगनवाड़ी केंद्रों को हाई टेक प्ले स्कूलों में अपग्रेड किया जाएगा

Khoji NCR
2020-11-28 10:11:26

हथीन / माथुर : जिला पलवल के कुछ चुने गए आंगनवाड़ी केंद्रों को हाई टेक प्ले स्कूलों में अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए जिला मुख्यालय की पी ओ से रिपोर्ट मंगाई गई है। हैडक्वाटर से आदेश मिलने के बाद म

िला एवं बाल विकास विभाग ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बारे में जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने बताया कि पूरे प्रदेश में 1135 आंगनवाड़ी केंद्रों को आधुनिक हाई टेक प्ले स्कूलों में परिवर्तित किया जा रहा है। संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र की शिक्षित वर्कर को ही शिक्षक का दर्जा देकर पदोन्नत भी किया जाएगा।संबंधित केंद्रों में स्मार्ट टीवी,मॉडर्न फर्नीचर एवं आधुनिक विशेष रूप से तैयार किया गया पाठ्यक्रम भी होगा। उसके अनुरूप ही पढ़ाई होगी। उन्होंने बताया कि उक्त केंद्रों के माध्यम से छह वर्ष तक के बच्चों,दूध पिलाने वाली माताओं एवं गर्भवती महिलाओं को सुविधाएं,पोषक आहार एवं अन्य पैकेज दिए जायेंगें। उन्होंने बताया कि उक्त प्ले स्कूल सरकारी भवनों में स्थापित किए जायेंगें।

Comments


Upcoming News