पुरानी रंजिश के चलते षड्यंत्र के तहत घर में घुसकर हमला करने के आरोप में तीन गिरफ्तार।

Khoji NCR
2021-04-18 11:49:15

थाना केयुके पुलिस ने पुरानी रंजिश के चलते षड्यंत्र के तहत घर में घुसकर हमला करने के आरोप में किया तीन को गिरफ्तार| थाना केयूके पुलिस ने पुरानी रंजिश के चलते षड्यंत्र के तहत घर में घुसकर हमला क

ने के आरोप में संजय कुमार उर्फ़ संजू पुत्र खिलारी सिंह, आजाद, अर्जुन पुत्रान सतेन्द्र सिंह वासियान डबकोली हाल वासी दर्राखेडा को किया गिरफ्तार| यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने दी| यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 17 अप्रैल 2021 को किरण बाला पत्नी रणबीर सिंह वासी जोगना खेडा ने थाना केयूके पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने घर पर थी । आज दिनांक 17 अप्रैल 2021 को करीब 11-15 AM पर 30/40 व्यक्ति,औरते व नौजवान लडके आए । जिनके हाथ में तलवार व भिंडे थे कुछ लोग गाडी के अन्दर थे| जिन्होंने आते ही उन पर हमला कर दिया| जिसमे तीन औरते भी थी|। रवि की मम्मी पत्नी मदन लाल ने उनके साथ हाथापाई की व उनके साथ मारपीट करने लगे| रोशनी देवी के सिर पर चोट लगी और वह बेहोश होकर गिर गई तथा उसको भी गुम चोटे लगी है। हमला करने वाले UP के रहने वाले हैं| जिनका नाम संजू कुमार उर्फ संजय कुमार व सतिन्द्र कुमार पुत्र खिलारी है। जयभगवान पुत्र रामकुमार ने दिनांक 18 सितम्बर 2016 को उसके भतीजे रवि कुमार पुत्र मदन लाल वासी जोगना खेडा को गोली मारकर कत्ल कर दिया था । जिसमे राहुल पुत्र जयभगवान व जयभगवान पुत्र रामकुमार वासी जोगना खेडा के खिलाफ थाना केयूके में एफ आई आर दर्ज हुई थी। जिसका क़त्ल का केश अदालत माननीय अदालत श्री अजय कुमार वर्मा की कोर्ट मे चल रहा है| उस केस में वह उसका पति रणबीर सिंह और भतीजा कमल मौका का गवाह है| दिनांक 16 अप्रैल 2021 को ज्योतिसर चौकी से सम्मन आया था कि कत्ल के केश में उसके पति की कोर्ट में गवाही है| जिसके सम्बन्ध में उसका पति रणबीर सिंह उस केस में गवाही देने गया हुआ था | जयभगवान ने उन पर जानलेवा हमला करवा दिया| जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज करके जाँच सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह को सौंपी गई| सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह की टीम ने मामले की जाँच करते हुए आरोपीयान संजय कुमार उर्फ़ संजू पुत्र खिलारी सिंह, आजाद, अर्जुन पुत्रान सतेन्द्र सिंह वासियान डबकोली हाल वासी दर्राखेडा को काबू करके गिरफ्तार कर लिया| आरोपियों को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से आरोपियों को जमानत पर रिहा किया गया|

Comments


Upcoming News