सोहना में कोरोना संदिग्ध बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव की हुई मौत

Khoji NCR
2021-04-18 11:13:00

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना बार एसोसिएशन के सचिव रहे एक एडवोकेट की कोरोना संदिग्ध हालत में मौत हो जाने से हडक़ंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से सोहना के गांव दमदमा के रहने वाले एड

वोकेट राजकिशोर खटाना बीते वर्ष स्थानीय बार एसोसिएशन के सचिव पद पर चुने गए थे और बहुत ही मिलनसार व हंसमुख प्रवृति वाले होने के साथ-साथ वकालत के क्षेत्र में विशिष्ठ पहचान रखते थे। कई दिनो पहले अचानक उन्हे बुखार हो गया। तबीयत बिगड़ती देख उन्होने बीते दिन ही नागरिक अस्पताल में अपनी कोविड जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट भी अभी नही आई कि इस दौरान घर पर उपचाराधीन रहते उनकी तबीयत ज्यादा बिगडऩे लगी। तबीयत ज्यादा बिगड़ती परिजन उन्हे नजदीक के एक अस्पताल में ले गए, जहां बताया गया कि उनमें कोविड के लक्षण नजर आ रहे है। ऐसे में ऑक्सीजन और जीवनरक्षक सुविधाओं युक्त बड़े अस्पताल में उन्हे तुरंत ले जाना होगा। जिस पर परिजन उन्हे तुरंत एक बड़े अस्पताल में लेकिन तेजी से बिगड़ रही हालत के चलते उन्होने अस्पताल के गेट पर ही दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग फिलहाल इस मामले में कुछ बोलने व कहने से बच रहा है। नागरिक अस्पताल में कोविड नोडल प्रभारी डाक्टर चित्रा की माने तो इस मामले में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है कि रोगी की मौत का कारण कोरोना था या कुछ और। देखने वाली बात ये है कि सोहना में आए दिन कोरोना का बम फूट रहा है। यहां पर नागरिक अस्पताल आरटीपीसीआर के जरिए कोरोना जांच के दौरान आए दिन कोरोना पॉजीटिव मामले सामने आ रहे है। जिससे जाहिर है कि शहर सोहना कोरोना की दृष्टि से हॉटस्पॉट बन गया है। शहर में विभिन्न वार्डों, मोहल्लों और गलियों में कोरोना पॉजीटिव मामले तेजी से सामने आ रहे है। बावजूद इसके लोग लापरवाही बरतने से बाज नही आ रहे है। बाजारों में आज भी सामान खरीदने आए लोग बिना सामाजिक दूरी और बिना मास्क लगाए नजर आते है।

Comments


Upcoming News