सोहना,(उमेश गुप्ता): कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रिकालीन कफ्र्यू लागू किया हुआ है लेकिन देखने में आ रहा है कि नाइट कफ्र्यू वाले आदेश यहा
पर भीतरी बाजारों तक ही सिमट कर रह गए है। बाईपास चौक पर देर रात दुकानें खुली नजर आ रही है और इन दुकानों में लाइट की चकाचौंध के बीच हाथरेहडिय़ां, शराब के ठेके आदि भी देर रात तक खुले देखे जा रहे है। वाहनों की आवाजाही भी जमकर हो रही है। बाईपास पर दुकानें खुली होने और पैदल राहगीरों तथा वाहनों की आवाजाही को देखकर ऐसा नही लग रहा कि यहां पर नाइट कफ्र्यू लागू है। लोगों के 10 बजे घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी के बावजूद लोग घूमने-फिरने से बाज नही आ रहे है।
Comments