बावल -नेहचाना रोड पर सेट्रिंग गोदाम से लोहे की 200 प्लेट चोरी

Khoji NCR
2021-04-18 10:10:25

नुलिस बूथ के पास हुई चोरी की वारदात, शिकायत थाने पहुंची धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। कस्बा बावल में बीती रात नहचाना रोड पर अज्ञात चोरों ने भवन निर्माण में इस्तेमाल होने वाली लाखों की लागत की लोह

की 200 प्लेटें चुरा ली। सुबह इस वारदात की जानकारी मिली। जानकारी के मुताबिक नरेंद्र चैहान रूध निवासी नहचाना-बावल रोड पर सेटिंग गोदाम किया हुआ। उसके यहां यह चोरी की वारदात हुई। इस वारदात को लेकर दुकानदार नरेंद्र चैहान ने कहा कि अज्ञात चोरों ने 1 घंटे के अंदर काफी माल एक कैंटर गाड़ी में भर लिया और फरार हो गए। अहम बात यह है कि जिस जगह यह गोदाम है, वहां नजदीक पुलिस बूथ बना हुआ है। उधर इस रोड पर एनएच 48 तक नगर पालिका की स्टीट लाइटें रात में नहीं जलती, जिसका फायदा चोरों ने उठाया। उधर कुछ दुकानदारों ने इस इस रोड पर पुलिस की गश्त कम होने की बात भी कही है। उधर शिव शक्ति टेंट हाउस के मालिक प्रदीप कुमार चैधरी निवासी रूध ने कहा कि इस रोड का शमशान घाट से भी बहुत बुरा हाल है। उनका कहना है कि इस रोड पर इससे पहले भी बाइक चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। एक महिला का बैग भी छीन लिया गया। बीती रात हुई लोहे की सैंकड़ों प्लेट चोरी की वारदात ने अन्य दुकानदारों को भी चैकन्ना कर दिया है और यह पुलिस व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रहा है। उधर बावल पुलिस को इस वारदात की शिकायत दे दी गई है और पुलिस को इन चोरों की तलाश है।

Comments


Upcoming News