जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर मास्क नहीं पहनने वालों के काटे चालान मास्क भी बांटे और चेतावनी भी दी

Khoji NCR
2021-04-17 11:06:46

मास्क भी बांटे और चेतावनी भी दी नारनौल। जिला में पढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने आज शहर के विभिन्न हिस्सों में मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ अभियान

चलाया। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को मास्क भी बांटे व चेतावनी भी जारी की। आज सुबह से ही एसडीएम मनोज कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने नारनौल शहर के बाजार तथा विभिन्न सार्वजनिक स्थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई नागरिकों के मास्क न पहनने के कारण चालान काटे। इस संयुक्त टीम में नगराधीश अमित कुमार, सिटी एसएचओ तथा नगर परिषद के अधिकारी शामिल रहे। एसडीएम ने दुकानदारों को निर्देश दिए कि वे खुद भी मास्क पहने उनके साथ दुकान में काम करने वाले कारीगर को भी मास्क पहनाए और साथ ही आने वाले ग्राहक को भी मास्क लगाने के बाद ही सामान दें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि दुकान पर सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि आने वाले ग्राहक के कारण दुकानदार संक्रमित न हो और दुकानदार के कारण किसी ग्राहक को यह वायरस चपेट में ले सके। कई जगह पर एक ही दुकान में अधिक भीड़ होने पर उन्होंने दुकानदार को सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की गलती करने पर उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। एक बार में दुकान पर ग्राहक को इस तरह खड़ा करना है कि कम से कम 6 फीट की दूरी दोनों के बीच में रहे। श्री कुमार ने बताया कि यह अभियान अब लगातार जारी रहेगा। शहरों के अलावा यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार चलाया जाएगा ताकि लोग कोविड-19 की चपेट में आने से बच सकें।

Comments


Upcoming News