उमेश गुप्ता सोहना : सोहना शहर में नेशनल हाईवे वाले सडक़ मार्ग पर चुंगी एक से बाजार में आवाजाही वाले कट को बंद किए जाने व दुकानों के आगे कई-कई फुट ऊंची लोहे की ग्रिल लगाने से नाराज लोग सडक़ पर उतर आ
। गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा मचाया और दुकानों के आगे लोहे की ग्रिल लगाने व कट को बंद किए जाने पर एतराज जताया लेकिन लोहे की ग्रिल लगाने व कट को बंद करने वाले श्रमिकों पर लोगों के विरोध का कोई असर नही पड़ा और वह बेरोकटोक अपना काम करते रहे। आसपास रहने वाले लोगों और दुकानदारों ने बताया कि सोहना शहर में नेशनल हाईवे वाले सडक़ मार्ग पर चुंगी एक से बाजार में आवाजाही वाले कई दशकों से चले आ रहे कट को बंद कर दिया है। जैसे ही लोगों को इस बात की भनक लगी कि चुंगी एक से बाजार में आवाजाही वाले कई दशकों से चले आ रहे कट को बंद कर दिया जा रहा है, लोगों का हुजूम इकटठा हो गया और अहिंसक तरीके से विरोध करने लगा तथा मांग की कि इस कट को बंद ना किया जाए क्योकि इस कट को बंद किए जाने और दुकानों के आगे सडक़ किनारे लोहे की कई-कई फुट ऊंची ग्रिल लगाने से लोगों के कामधंधे चौपट हो जाएंगे। लोगों के सामने अपने परिवार की गुजर-बसर करने में दिक्कतें आएगी। वही बीमार लोगों को भी यह कट बंद होने से कई-कई किलोमीटर लंबा ज्यादा रास्ता तय करके आना-जाना पड़ेगा, जिसमें ईंधन व समय दोनों की बर्बादी होगी। लोगों ने साफ कहा कि वह सदियों से चले आ रहे इन कटों को हर्गिज बंद नही होने देंगे। चाहे शासन-प्रशासन से गुहार लगानी पड़े या आंदोलन चलाना पड़े। गुस्साए लोगों के तेवरों को भांप कटों को बंद करने व ग्रिल लगाने वाला काम कर रहे लोगों ने अपनी मजबूरी जाहिर करते हुए बताया कि उनके हाथों में कुछ नही है। निर्माण एजेंसी को यह कट बंद करना जरूरी है। लोगों का ये भी कहना है कि यहां पर निर्माणाधीन ऐलिवेटिड रोड़ निर्माण के चलते रोड निर्माण का ठेका लेने वाली एजेंसी ने नगरपरिषद शहरी क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर रात्रिकालीन अंधेरे को दूर करने व प्रकाश व्यवस्था बनाने के लिए लगवाई गई एलईडी लाइटों वाले खंभे हटा दिए है। जिससे पूरे रोड पर शाम होते ही अंधेरा ही अंधेरा छा जाता है। शहर में आवाजाही के लिए कई सदियों से चले आ रहे कटों को भी बंद कर दिया गया है। जिससे आए दिन हादसे हो रहे है। वाहन चालकों को आर्थिक नुकसान सहना पड़ रहा है। अंधेरे में खोदा गया डिवाइडर नजर ना आने से वाहन चालक वाहन समेत इन गढढों में फंसकर गिर-पड़ रहे है और चोटिल हो रहे है। ऐसे में क्रेन आदि बुलाकर ही गढढों में फंसे इन वाहनों को निकलवाना वाहन चालकों की मजबूरी बन गई है। नगरपार्षद श्रीमती रेखा रावत, सामाजिक कार्यकर्ता बलबीर गब्दा, सतीश अधाना, बृजपाल अधाना, भारत भीमवाल, पूर्व नगरपार्षद ओमप्रकाश सैनी, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के हलका प्रधान चौधरी दयाराम सैनी, क्षेत्र के किसान नेता व पूर्व सरपंच चौधरी प्रदीप खटाना रिठौजिया, कांग्रेस नेता चौधरी महेश घोडारोप आदि ने सरकार से मांग की
Comments