बढ़ते कोरोना मामलों के संबंध में नगर निगम आयुक्त आर.के.सिंह ने निगम अधिकारियों की ली बैठक और दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

Khoji NCR
2021-04-17 09:44:49

खोजी/सुभाष कोहली। कालका/पंचकूला। नगर निगम के आयुक्त आर.के.सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली गई समीक्षा बै

क के उपरांत पंचकूला सेक्टर 14 स्थित अपने नगर निगम कार्यालय में इस संबंध में संबंधित अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश और कहा कि सभी अधिकारी कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सावधानी बरतें। उन्होंने कोरोना महामारी को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सेक्टर 20 स्थित श्मशान घाट सहित अन्य श्मशान घाटों का दौरा कर प्राथमिकता के आधार पर उन्हें सेनीटाइज करना सुनिश्चित करें। उन्होंने इस कार्य के लिये अधिकारियों की टीम का गठन भी किया। आयुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी कार्यालय में मास्क अवश्य पहन कर आएं और इसके साथ-साथ वह यह भी सुनिश्चित करें की सभी कर्मचारी भी मास्क पहनकर आएं और हाथों को बार-बार सैनिटाइज करते रहे। उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी भी बनाए रखी जाए यही कोरोना महामारी के बचाव के उत्तम हथियार हैं। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश देते हुए कहा कि वह शौचालय की साफ.सफाई व शहर में साफ सफाई की ओर विशेष तवज्जो दें। नगर निगम के आयुक्त आर.के.सिंह ने पंचकूला शहर को निरंतर खुले में शौच मुक्त आने पर संबंधित अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने ए.पी.ओ सचिन धीमान व सीटीएल प्रदीप को ओडीएफ की दिशा में किये गये सराहनीय कार्य की प्रशंसा भी की। आयुक्त ने कहा कि इनके प्रयासों से पंचकूला शहर ओडीएफ प्लस प्लस में निरंतर यह उपलब्धि हासिल कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के आवास एवं शहरी मंत्रालय ने नगर निगम को ओडीएफ प्लस प्लस होने पर प्रमाण पत्र सोैंपा है। इस बैठक में डीएमसी दीपक सुरा, कार्यकारी अभियंता अंकित लोहान, कार्यकारी अधिकारी कालका निशा शर्मा, एपीओ, जेई मकैनिकल, मुख्य सफाई निरीक्षक अजय सूद सहित निगम के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News