उमेश गुप्ता -पंडित ने मौजूदजनों को दिलाया चाइनीज वस्तुओं के बहिष्कार का संकल्प सोहना : यहां पर शहर के वार्ड-15 के तहत दर्जीवाडा मोहल्ले में रहने वाला राहुल सिंगला पुत्र मनोज अग्रवाल अ
ना विवाह रचाने के लिए कोहली रेजिडेंसी में बीस बारातियों संग गया और फेरे लेते वक्त सोशल डिंस्टेसिंग को अपनाते हुए परिणय सूत्र में बंधने के बाद अपनी दुल्हनिया को बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने घर ले आया। देखने वाली बात ये रही कि इस मौके पर पंडित चमनपुरी महाराज ने एक अनोखी पहल करते हुए वर-वधू को चाइनीज वस्तुओं के बहिष्कार के लिए प्रेरित कर चीनी भगाओ-स्वदेशी बचाओ के बीच आठवां वचन दिलाया। मंत्रोच्चारण के साथ मांगलिक विधि से उनके परिवार के सदस्यों को चाइनीज सामानों के बहिष्कार और स्वदेशी सामानों को अपनाने का संकल्प भी सामूहिक रूप से दिलाया। नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन राजकुमार गोयल एडवोकेट, पूर्व नगरपार्षद हरीश नंदा के अनुसार यहां शहर के वार्ड-15 के तहत दर्जीवाडा मोहल्ले में रहने वाला राहुल सिंगला पुत्र मनोज अग्रवाल का रिश्ता होडल में रहने वाले महावीर प्रसाद की पुत्री कुमारी काव्या के साथ हुआ था। विवाह की तारीख तय हो गई। दोनों पक्षों की ओर से विवाह की तैयारियां पूरी कर ली गई लेकिन अचानक प्रदेश और साइबर सिटी में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे प्रभाव के चलते विवाह पर बड़ा समारोह करना मुश्किल था। ऐसे में दोनों पक्षों ने समझदारी दिखाई और सादगी से विवाह करने का फैसला लिया ताकि सोशल डिंस्टेसिंग का पालन हो। दूल्हा बना राहुल सिंगला बीस बारातियों के साथ आयोजन स्थल पर आया। जहा पहुंचने पर पहले घर व मंडप को सैनेटाइज किया और फिर दूल्हा-दुल्हन ने मुंह पर मास्क लगाकर विवाह की रस्म पूरी की। दूल्हे के पिता मनोज अग्रवाल ने बताया कि शादी में कोविड-19 से बचाव के लिए लागू सभी निर्धारित नियमों के अनुसार सभी कार्य हुए। विवाह के बाद दूल्हे राजा अपनी दुल्हनिया को बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने घर ले आया। देखने वाली बात ये रही कि बारात में दूल्हे के अलावा उसके पिता व परिजन और मामा आए व फेरों के बाद दुल्हन को विदा कर ले गए। विवाह के दौरान दोनों पक्षों के उंगली पर गिनने लायक मौजूद लोग बार-बार सैनेटाइज कर मास्क लगाए रहे। इस दौरान सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा गया। युवा अग्रवाल नेता लोकेश अग्रवाल, विशाल गुप्ता, अविनाश मंगला, बबली गोयल, राकेश गोयल, पदम गोयल की माने तो शहर के वार्ड-15 के तहत दर्जीवाडा मोहल्ले में रहने वाले राहुल सिंगला ने अपनी होने वाली जीवन संगिनी के संग विवाह रचाते हुए समाज के लिए एक आदर्श मिसाल कायम की है। शादी में ना बैंड बजा, ना बाराती आए, ना कोई फालतू खर्च या आडंबर दिखावा हुआ और देखते ही देखते चंद देर में वर-वधू एक-दूजे के हो गए। बता दें कि कुमारी काव्या को ब्याह कर लाने वाला राहुल सिंगला पुस्तक विक्रेता है। राहुल सिंगला का कहना है कि वह दहेज प्रथा का घोर विरोधी है और समाज
Comments