रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें, थ्री पीस में कराया फोटोशूट

Khoji NCR
2021-04-16 07:42:15

नई दिल्ली, । बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अपनी फनी लुक और अपनी फंकी स्टाइल के चलते सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फोटोज वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं

इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो सूट पहने दिख रहे हैं। एक्टर ने अपनी इन तस्वीरों को आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में अभिनेता ब्लू कलर के थ्री पीस सूट में बेहद चार्मिंग लग रहे हैं। अभिनेता की फोटोज को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं साथ ही वो कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इससे पहले उन्होंने अपनी इंस्टा. स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया था, जिसमें वो ब्लू कलर की जींस जैकेट के साथ फंकी पैंट के साथ एक क्लोच कैप लगाए नजर आ रहे थे। हाल ही में दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। इस फोटो में दोनों हाथों में हाथ डाले नज़र आ रहे हैं और दोनों ने चेहरे पर मास्क लगा रखा है। ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। उनकी इन फोटोज को फोटोग्राफर की विरल भयानी ने शेयर किया है। कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में बढ़ते केसों को देखते हुए 15 दिन का कर्फ्यू लगा दिया गया है, जिसके चलते फिल्मों की शूटिंग को रोक दिया गया है। इसकी कारण दीपिका और रणवीर मुंबई छोडकर घूमने निकल गए हैं। वर्क फ्रंट की बाते करें तो दीपिका और रणवीर जल्द ही कबीर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘83’ में नज़र आने वाले हैं। ये फिल्म वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव की बायोपिक है, फिल्म में अभिनेता लीड कपिल देव का किरदार प्ले कर रहे हैं। वहीं दीपिका उनकी पत्नी रोमीदेवी का रोल निभा रही हैं। ये फिल्म मई में रिलीज होने वाली थी लेकिन देश में बढ़ते कोरोना वायरय के बढ़ते प्रकोप के चलते फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपॉन कर दिया गया है। इसके आलावा रणवीर सिंह रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट को भी आगे बढ़ा दिया गया है। साथ ही वो ‘सर्कस’, ‘जयेशभाई जोरदार’ में भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।

Comments


Upcoming News