हरियाणा पुलिस रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र का नवीनीकरण हुआ

Khoji NCR
2021-04-11 08:32:56

डॉ. अशोक कुमार वर्मा दूसरी बार बने प्रधान जनता और पुलिस के बेजोड़ संगम का प्रतीक है रोटी बैंक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने की थी स्थापना कुरुक्षेत्र,11अप्रैल (सुदेश गोयल): तीन वर

ष का सुनिश्चित कार्यकाल पूरा होने पर हरियाणा पुलिस रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र का नवीनीकरण किया गया. जिला पुलिस लाइन कुरुक्षेत्र के प्रांगण में डॉ. सत्यनारायण शर्मा के पर्यवेक्षण में रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र के प्रधान डॉ. अशोक कुमार वर्मा और कार्यकारिणी ने अपना लिखित त्यागपत्र दिया और तत्पश्चात सर्वसहमति से हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा को पुन: आगामी तीन वर्षों के लिए रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र का प्रधान नियुक्त किया गया और उन्हें अपनी कार्यकारिणी के विस्तार की शक्तियां प्रदान की गई. रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र के प्रधान डॉ. अशोक कुमार वर्मा की अध्यक्षता में राजकुमारी पंवार और कर्म चंद को वरिष्ठ उप प्रधान, शिक्षक भारतेन्दु हरीश को उप प्रधान, पुलिस उप निरीक्षक भीम सिंह को महासचिव, पंकज ठकराल को सचिव, नरेश सैनी को अंकेक्षक, डॉ. अरुण धीमान को कोषाध्यक्ष, विश्व बेदी को सह कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया. पर्यवेक्षक की भूमिका निभा रहे डॉ. सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि पुलिस और जनता के संयुक्त प्रयासों का बेजोड़ संगठन यदि कोई है तो वह रोटी बैंक है. उप निरीक्षक एवं रोटी बैंक के प्रधान सेवक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने वार्तालाप करते हुए बताया कि रोटी बैंक की स्थापना हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव साहब की सोच का परिणाम है. उन्होंने वर्ष 2017 में रोटी बैंक का गठन किया था जिसका उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों को भोजन देकर उनकी भूख शांत करने का था.यह उनकी सोच का ही परिणाम है कि आज रोटी बैंक के माध्यम से पुलिस और जनता के बीच एक मैत्रीय सम्बन्ध बन गया है. यह एक अनोखा ही उदाहरण है. रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र ने पिछले तीन वर्षों में जरूरतमंदों को भोजन, वस्त्र, कम्बल तो उपलब्ध कराएं ही हैं इसके साथ ही विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से उनमे स्वच्छता, शिक्षा, परिवार नियोजन और नशा मुक्ति के बारे भी जागृति लाने का प्रयास किया है. उप प्रधान भारतेन्दु हरीश ने बताया कि रोटी बैंक कुछ ऐसे घरों में भी प्रतिदिन भोजन उपलब्ध करा रहा है जो बिलकुल असमर्थ हैं. वरिष्ठ उप प्रधान राजकुमारी पंवार ने कहा कि वे जबसे रोटी बैंक से जुडी हैं उन्हें एक सुखद जीवन का अनुभव हो रहा है. वरिष्ठ उप प्रधान कर्म चंद ने बताया कि रोटी बैंक के माध्यम से दो परिवारों को भी रोजगार मिला है. अंकेक्षक नरेश सैनी ने बताया कि रोटी बैंक ने कोरोना काल में प्रतिदिन अलग से 1500 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया था और पशु पक्षियों के लिए भी भोजन की व्यवस्था की थी.

Comments


Upcoming News