नई दिल्ली, । अपनी शानदार एक्टिंग के दमपर लोगों के दिल में जगह बनाने वाले अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी ब्रांड न्यू कार को लेकर काफी चर्चा में हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर त
जी से वायरल हो रही हैं, जिसमें वो सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी इस सेल्फी को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस सेल्फी में वो रेड कलर की टी-शर्ट में पोज देते नजर आ रहे हैं। इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘ब्राउन आई मुड़ा।’ अभिनेता की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है, फोटो को अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। इससे पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें एक्टर कार्तिक आर्यन एक ब्लैक कलर की लेम्बोर्गिनी उरुस के सामने खड़े होकर पोज देते नजर आ रहे हैं। लेकिन पीछे एक आवाज होने पर अभिनेता एक दम से चौंक जाते हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर एक्टर कार्तिक आर्यन ने कैप्शन लिखा, ‘खरीद ली... पर मैं शायाद महंगी चीजों के लिए बना ही नहीं हूं।’ बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो फिल्म 'भूल भुलैया 2' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, परेश रावल, राजपाल यादव और अभिनेत्री तब्बू अहम किरदार में नजर आएंगी। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जो प्रियदर्शन निर्देशित फिल्म ‘भूल भुलैया’ का सीक्वल है। ‘भूल भुलैया 2’ का निर्देशन अनीस बज़्मी कर रहे हैं। इसके अलावा अभिनेता धमाका में अभिनेत्री अमृता सुभाष के साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म धमाका में अभिनेता एक प्राइम टाइम एंकर की भूमिका में दिखाई देंगे। साथ ही वो ‘दोस्ताना 2’ में भी अहम किरदार नें नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अहम रोल प्ले करती दिखाई देंगी। ये फिल्म साल 2008 में अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘दोस्ताना’ का सीक्वल है।
Comments