सोहना,(उमेश गुप्ता): पुलिस ने शनिवार को मुखबिर खास से मिली सूचना के आधार पर एक स्थान पर अवैध शराब से भरी एक पिकअप समेत पिकअप चालक को पकडऩे में कामयाबी पाई है। पिकअप चालक का नाम पवन पुत्र लोकराम न
वासी गांव बुड़सली, जिला भिवानी के रूप में हुई है। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को अपने एक मुखबिर खास से सूचना हाथ लगी कि एक पिकअप में अवैध रूप से शराब भरकर लाई जा रही है। यदि तुरंत नाकेबंदी की जाए तो पिकअप चालक को शराब से भरी पिकअप समेत रंगे हाथों पकड़ा जा सकता है। सूचना को सही मान पुलिस ने एक स्थान पर नाका लगाकर आते-जाते वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान जब नाके पर उपरोक्त पिकअप आई तो पुलिस ने उसे चेकिंग के लिए रूकने का संकेत किया। पुलिस नाका लगा देख पिकअप चालक ने पिकअप को पुलिस नाके से पहले ही रोक लिया और पिकअप चालक पिकअप को वही छोडक़र भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जिसने अपनी पहचान पिकअप चालक पवन पुत्र लोकराम निवासी गांव बुड़सली, जिला भिवानी के रूप में कराई। पुलिस ने जब पिकअप की तलाशी ली तो उसमें 80 पेटी शराब भरी मिली। जिस पर पुलिस ने पिकअप में भरी शराब को पिकअप समेत कब्जा पुलिस में ले लिया है। पुलिस अब ये जानने का प्रयास कर रही है कि पिकअप का मालिक कौन है? कहां का रहने वाला है? पिकअप किसके नाम पर है और अवैध शराब के इस धंधे को कब से कर रहा है तथा अवैध रूप से शराब बेचने के लिए यह शराब की पेटियां कहां से लाता है और किस-किसको, कहां-कहां पर अवैध रूप में शराब की सप्लाई करता है। इस धंधे में उसके साथ और कौन-कौन लोग संलिप्त है ताकि मामले की गहराई में जाकर इस धंधे से जुड़े लोगों की पहचान कर उन्हे भी जल्द पकड़ा जा सके। पुलिस का कहना है कि अभी मामले की गहराई से जांच चल रही है। बरामद की गई शराब को पिकअप समेत पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और अवैध रूप से शराब की हो रही बिक्री पर प्रभावी तरीके से रोक लगाने के लिए अपने खुफिया नेटवर्क को और ज्यादा कारगर तरीके से सक्रिय बनाएगी।
Comments