सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर वार्ड-तेरह के भीतर पहाड़ कालोनी में रहने वाले लोग आज भी सीवरेज की सुविधा से महरूम है। सीवरेज सुविधा ना होने के कारण लोग खुले में ही शौच जाने को मजबूर है। समाजसेविका
ीमा डागर, भावना हम्मड, सुंदर डागर, युवा महिला समाजसेविका मनीषा डागर, राजू, लखन, दीपक, बोबी, किशोरीलाल आदि जागरूक लोगों समेत पहाड़ कालोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि एक ओर सरकार खुले में शौच ना करने के लिए योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में जुटी है, वही दूसरी ओर अभी तक भी पहाड़ कालोनी में सीवरेज सुविधा उपलब्ध ना कराकर दीपक तले अंधेरा वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है। इस कालोनी में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे है। नालियों को साफ करने के लिए एक-एक महीने तक कोई नही आता और सफाई के लिए भी सफाई कर्मचारी नियमित रूप से नही आते है और जिस दिन भूले से आते है, उस दिन वह सफाई के बाद कूड़े के ढेरों को हाथोंहाथ उठाने के बजाय जगह-जगह लगाकर चले जाते है, जिनमें आवारा पशु मुंह मारकर उन्हे दोबारा से फैला देते है। लोगों का कहना है कि किसी के भी इन समस्याओं पर ध्यान ना देने के कारण नतीजा वही ‘ढाक के तीन पात’ रहा है। वार्डवासियों का कहना है कि उनके घरों के आसपास गंदगी का आलम है। जिसका प्रमुख कारण कालोनी में सीवरेज लाइन ना होना है। ऐसे में लोग आबादी क्षेत्र के भीतर घरों के समीप बने पिग फार्म हाउस को ही शौचालय के रूप में उपयोग कर रहे है। बदबू व गंदगी से उनका जीवन नारकीय बन गया है। सरकार दावें-वादें तो कर रही है लेकिन उन्हें सीवरेज व टायलेट की सुविधा मुहैया नही करा रही है। गंदगी में जीना दुश्वार हो रहा है। वही इस जगह से गुजर रहे बिजली के तार इतने नीचे लटक गए है कि कभी भी-कोई भी हादसा हो सकता है। क्या कहते है पार्षद-पहाड़ कालोनी वार्ड-तेरह के पार्षद अनिल कुमार का कहना है कि वह जमकर वार्ड में विकास कार्य करा रहे है। सीवरेज सुविधा भी वार्ड के लोगों को उपलब्ध कराने के लिए वह प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि पहाड़ कालोनी में बने पिग फार्म हाउस वाली भूमि पर स्कूल बनाने की योजना है। इससे गंदगी तो खत्म होगी ही, छोटे-छोटे नौनिहालों का भविष्य भी सुधर जाएगा। उन्हें घर बैठे शिक्षा मिलेगी। गंदगी की समस्या भी हल हो जाएगी। बिजली के लटके तारों को ठीक कराने के लिए उन्होंने बिजली निगम के कर्मचारियों को अवगत कराया हुआ है।
Comments