सारा अली खान साधारण जिम ड्रेस में पहुंची स्टेज पर डांस करने, कुछ ही देर में लाखों बार देखा गया वीडियो

Khoji NCR
2021-04-10 08:45:57

नई दिल्ली, । बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान उन स्टार​ किड्स में से हैं जिन्होंने महज थोड़े से वक्त में ही अपनी अलग पहचान बनाई है। फिल्म 'केदानाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सारा आज कई हिट फि

ल्में दे चुकी हैं। सारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन उनकी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं सारा फिटनेस फ्रीक भी हैं। अक्सर उनके वर्कटाउट वीडियो सामने आते हैं। साथ ही उनका जिम लुक भी काफी मशहूर है। अब इसी जिम लुक में सारा बिंदास तरीके से स्टेज पर पहुंचीं और डांस करने लगीं। जिम लुक में सारा का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह डांस जिम के कपड़ों में ही डांस करती दिख रही हैं। दरअसल, सारा की ये डांस तैयारी एक अवॉर्ड शो के लिए है। ऐसे में सारा अपने इस अर्वार्ड फंक्शन से पहले अपने स्टेज पर प्रैक्टिस कर रही थीं। सारा का यह वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह सबकुछ बिल्कुल परफेक्ट करना चाहती हैं और इसी के लिए वह खूब मेहनत कर रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सारा हर स्टेपर को परफेक्ट करने के लिए उसे बार बार रिपीट कर रही हैं। वहीं उनके डांस स्टेप दखते ही बन रहा है। वहीं वीडियो में वह कई जगहों पर क्लासिकल डांस स्टेप्स भी करती नरज आ रही हैं। इस दौरान सारा ने ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप के साथ ग्रे-ब्लैक शॉर्ट्स पहने हैं। डांस प्रैक्टिस के दौरान वह कई बार बूट्स पहने भी दिख रही हैं। सारा के इस वीडियो अबतक तीन लाख से ज्यादा फैंस लाइक कर चुके हैं। साथ ही इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

Comments


Upcoming News