चोरी की मोटरसाइकिल समेत एक आरोपी गिरफ्तार-दो मामले सुलझे

Khoji NCR
2021-04-09 11:32:17

सोहना,(उमेश गुप्ता): सीआईए पुलिस ने शुक्रवार को मोटरसाइकिल चोर गिरोह के आरोपी को एक स्थान पर लगाए गए नाके पर घेराबंदी डाल पकडऩे में कामयाबी पाई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जाकिर पुत्र हकमुदीन

िवासी गांव सूंध, थाना तावडू, हलका सोहना के रूप में हुई है। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह के अनुसार सीआईए पुलिस में कार्यरत इंस्पेक्टर जोगिन्द्र सिंह को मुखबिर खास से सूचना हाथ लगी कि चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक एक गांव से निकल कर चोरी की मोटरसाइकिल को मेवात में बेचने के लिए जाने वाला है। सूचना को सही मान उन्होने एक पुलिस टीम गठित कर उपरोक्त स्थान पर नाका लगाने के निर्देश दिए। जिस पर सीआईए पुलिस टीम में इंस्पेक्टर जोगिन्द्र सिंह की अगुवाई में नाका लगाकर दोपहिया वाहनों की जांच शुरू कर दी। पुलिस नाके को लगे देख जब सामने से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार ने मोटरसाइकिल को वापिस मोडकर भागने का प्रयास किया तो नाके पर मौजूद सीआईए पुलिस टीम वहां पहुंच गई और युवक को मोटरसाइकिल समेत दबोच लिया और मोटरसाइकिल की मल्कियत संबंधी कागजात दिखाने को कहा तो वह कोई भी कागजात पेश नही कर पाया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसने ये मोटरसाइकिल साइबर सिटी में संजय ग्राम कॉलोनी में एक गली के भीतर मकान के बाहर से बीते वर्ष में चौबीस दिसंबर को ताला तोडक़र उस वक्त चुराई थी, जब वहां कोई नही था। वह मोटरसाइकिल का ताला तोडक़र चोरी कर ले गया और चोरी की गई मोटरसाइकिल को एक स्थान पर ले जाकर छुपा दिया। जिसे वह सस्ते दामों पर बेचने के लिए मेवात में जाने वाला था कि पुलिस ने उसे पहले ही दबोच लिया। सीआईए पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ चल रही है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने एक अन्य स्थान से चोरी की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद करने में कामयाबी पाई है। सीआईए पुलिस ने वह मोटरसाइकिल भी आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर ली है। पुलिस आरोपी को जल्द अदालत में पेश करेगी।

Comments


Upcoming News