नई दिल्ली, । आलिया भट्ट इस साल एसएस राजामौली की फ़िल्म RRR और गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए ख़बरों में बनी हुई हैं। RRR आलिया का तेलुगु सिनेमा में डेब्यू माना जा रहा था, मगर गंगूबाई काठियावाड़ी का ते
ुगु ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद यह तय हो गया है कि आलिया आरआरआर से पहले गंगूबाई काठियावाड़ी के ज़रिए तेलुगु सिनेमा में डेब्यू कर चुकी होंगी। 9 अप्रैल को गंगूबाई काठियावाड़ी का तेलुगु ट्रेलर वकील साब के साथ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुका है। वकील साब भाषा की फ़िल्म है, जिसमें पवन कल्याण, प्रकाश राज, अंजलि मुख्य किरदारों में हैं। यह अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की चर्चित फ़िल्म पिंक का आधिकारिक तेलुगु रीमेक है। वकील साब के साथ गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर रिलीज़ होने से आलिया का तेलुगु सिनेमा में डेब्यू पक्का हो चुका है। साथ ही यह भी पुष्टि हो गयी है कि फ़िल्म 30 जुलाई को ही रिलीज़ हो रही है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही गंगूबाई काठियावाड़ी पीरियड फ़िल्म है, जिसकी कहानी मुंबई के कमाठीपुरा इलाक़े में स्थापित है। आलिया फ़िल्म में एक कोठे की मालकिन बनी हैं, जिसका दबदबा उसे सियासत तक पहुंचाता है। कोरोना वायरस की दूसर लहर के चलते कई फ़िल्मों की रिलीज़ स्थगित होने का सिलसिला जारी है। वहीं, ख़ुद संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं। आलिया फ़िलहाल होम क्वारंटाइन में हैं। कोविड-19 से उबरने के बाद ही वो शूटिंग जारी करेंगी। ऐसे में कयास लगाये जा रहे थे कि गंगूबाई काठियावाड़ी डिले हो चुकती है, मगर कुछ रिपोर्ट्स आयी थीं कि फ़िल्म में आलिया का बस एक दिन का काम बचा है। इसलिए फ़िल्म की रिलीज़ प्रभावित नहीं होनी चाहिए। अब तेलुगु टीज़र जारी होने के बाद यह लगभग तय हो गया है कि गंगूबाई काठियावाड़ी 30 जुलाई की डेट मिस नहीं करेगी। इसका मतलब यह भी हुआ कि राजामौली की तेलुगु फ़िल्म आरआरआर आलिया की दूसरी तेलुगु फ़िल्म बनेगी, क्योंकि यह फ़िल्म 13 अक्टूबर को दशहरे के मौके़ पर रिलीज़ होगी। दोनों ही फ़िल्मों में अजय देवगन एक अहम किरदार में दिखेंगे।
Comments