आखिर क्यों अपने जन्मदिन पर रोने लगीं स्वरा भास्कर, वीडियो हो रहा वायरल

Khoji NCR
2021-04-09 08:30:57

नई दिल्ली, । बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं जो अक्सर अपने बेबाक बयानों के चलते चर्चा में रहती हैं। वह अपनी फिल्मों से कहीं ज्यादा अपनी कॉन्ट्रोवर्सी

के लिए जानी जाती हैं। वह सामाजिक से लेकर राजनीतिक मुद्दों तक हर किसी पर खुलकर बोलती रहती हैं। यही वजह से जो वह हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। आज स्वरा भास्कर का जन्मदिन है। उनका जन्म 9 अप्रैल, 1988 को दिल्ली में हुआ था। उनके पिता नौसेना कमांडर सी. उदय भास्कर हैं। इस खास मौके पर उन्हें फैमिली, स्टार्स और फैंस बधाइयां दे रहे हैं। इस बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह केक काटती नजर आ रही हैं। फैमिली की तरफ से अपने जन्मदिन पर ये सरप्राइज देखकर स्वरा इस काफी इमोशनल हो गईं और रोने लगीं। एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। स्वरा भास्कर ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में स्वरा को उनकी फैमिली सरप्राइज देती नजर आ रही हैं। वहीं परिवार का ये प्यार देखकर वह इमोशल हो जाती हैं और रोने लगती हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनके सामने तीन केक नजर आ रहा है। वहीं वह इस सरप्राइज को पाकर बेहद ही खुश दिखाई दे रही हैं। इस दौरान वह व्हाइट कलर पोल्का डॉट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए स्वरा भास्कर ने कैप्शन में लिखा है, 'बर्थडे सरप्राइज! मेरे माता-पिता और सहयोगियों ने मेरी बर्थडे ईवनिंग पर सेलिब्रेशन रखा था, यह अडवांस में था तो मैं सरप्राइज्ड रह गई। मैं सच में सरप्राइज्ड थी। मैं दुनिया की सबसे लकी इंसान हूं जिसे ऐसे पेरेंट्स, परिवार और ये दोस्त मिले।' आपको बता दें कि स्वरा भास्कर के जन्मदिन पर एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी उन्हें खास अंदाज में विश किया। सोनम ने स्वरा संग अपनी दो खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसी के साथ ही सोनम ने कैप्शन में लिखा, 'प्यारी बहन, हमने बस 1 दिन बात की थी और मुझे एहसास हुआ कि दोस्ती भगवान की ही बनाई हुई है। साक्षी, बिंदिया और चंद्रिका... जो भी रोल तुमने निभाया, मेरा पसंदीदा वह है जो आप ऑफ-स्क्रीन हैं। वक्त के साथ तुम्हारी आवाज और बुलंद हो। ढेर सारा प्यार। हैपी बर्थडे स्वरू। इस पर स्वरा ने जवाब दिया है, लव यू सो मच सोनम, तुम बेस्टेस्ट हो।

Comments


Upcoming News