भूमि पूजन को लेकर श्रद्धालुओं में बना उत्साह : सुधीर सिंगला एडवोकेट

Khoji NCR
2021-04-08 11:03:00

सोहना,(उमेश गुप्ता): भाजपा विधायक सुधीर सिंगला एडवोकेट का कहना है कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल 9 अप्रैल को दोपहर 3 बजे शीतला मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। भूमि पूजन को लेकर श्रद्धालुओं

ें जबरदस्त उत्साह का माहौल बना हुआ है। यहां पर अग्रवालसभा के अध्यक्ष व नगरपालिका के चेयरमैन रहे राजकुमार गोयल एडवोकेट के आवास पर मौजूद लोगों को भूमि पूजन में आने का न्यौता देते हुए भाजपा विधायक सुधीर सिंगला एडवोकेट ने बताया कि साइबर सिटी स्थित माता शीतला मंदिर बहुत ही भव्य बनेगा। मंदिर बनाने की तैयारियां काफी समय से चल रही है लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस काम में थोड़ी देरी हुई। मुख्यमंत्री मनोहरलाल के भूमि पूजन करते ही मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति से चलेगा। भाजपा विधायक सुधीर सिंगला एडवोकेट का कहना है कि माता शीतला का मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है। देश भर से श्रद्धालु मां का आशीर्वाद लेने यहां आते है तो नवरात्रों में मंदिर में मेला भरता है। इस बार कोरोना संक्रमण महामारी के चलते कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए लागू कायदे-कानूनों को ईमानदारी से लागू करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बिना फेसमास्क लगाए श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश नही करने दिया जा रहा है। श्रद्धालुओं की मंदिर में प्रवेश करने से पहले थर्मल जांच की जा रही है। उनके हाथों को सैनेटाइज कराया जा रहा है और मंदिर को भी बार-बार सैनेटाइज किया जा रहा है। सोहना में सडक़ पर दौड़ रहे पेट्रोल से भरे टैंकर में लगी आग-बाल-बाल बचा चालक सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर बृहस्पतिवार को स्थानीय बाईपास एरिया में सडक़ पर दौड़ रहे पेट्रोल से भरे एक टैंकर में अचानक आग लग गई। गनीमत ये रही कि टैंकर चालक टैंकर से धुआं उठता देख टैंकर से नीचे उतर गया। अभी वह कुछ सोच पाता कि इसी बीच टैंकर से आग की ऊंची लपटे उठने लगी। राहगीरों का जमावडा लग गया। सूचना पाकर फायर बिग्रेड की गाड़ी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सडक़ पर हो रही आवाजाही को रोककर अग्निशमन विभाग के कर्मचारी टैंकर में लगी आग को बुझाने में जुट गए। प्राप्त जानकारी के यह हादसा करीब साढ़े 12 फरीदाबाद के प्याला से सोहना के गांव भौंड़सी के लिए चला पेट्रोल से भरा एक टैंकर अभी सोहना शहर में बाईपास चौक पर पहुंचा कि तभी अचानक पेट्रोल से भरे टैंकर में नीचे की तरफ से धुआं उठते देख टैंकर चालक घबरा गया। उसने टैंकर को बीच सडक़ पर ही रोक दिया और टैंकर से नीचे उतर कर टैंकर में लगी आग को लेकर शोर मचाया। तुरंत ही फायर बिग्रेड और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर घटनास्थल के आसपास जमा लोगों को हटाते हुए उस जगह को खाली करा लिया। इसी बीच पहुंची दमकल गाड़ी में भरे पानी को पाइप के सहारे दमकलकर्मी टैंकर में लगी आग को बुझाने में जुट गए। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने जैसे-तैसे पेट्रोल से भरे टैंकर में लगी आग पर काबू पा लिया। तब जाकर टैंकर चालक ने राहत भरी सांस ली। पुलिस हादसे की गहराई से जांच-पड़ताल कर रही है। टैंकर में आग लगने वाले हादसे के दौरान सडक़ पर चंद देर के लिए जाम लग गया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दमकलकर्मियों के सहयोग से पहले आग पर काबू पाया और फिर जले हुए टैंकर को सडक़ किनारे कर अवरूद्ध यातायात को सुचारू बनाकर लगे जाम को खुलवाया।

Comments


Upcoming News