सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना शहर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार तथा शहर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि यहां पर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण वायरस से आम जनमानस को बचाने के लिए
िना मास्क लगाए और बिना सामाजिक दूरी बनाए घूमने वाले लोगों पर पुलिस की निगाहे टेढ़ी हो गई है। बृहस्पतिवार से पुलिस ने बाजार में जगह-जगह पुलिस नाके लगाकर बिना फेसमास्क पकड़ में आने वालों पर नकेल कसने के लिए चालान काटने शुरू कर दिए है। पुलिस अब ऐसे लोगों के पकड़ में आने पर मास्क ना लगाए जाने की एवज में 500 रुपए का चालान मौके पर ही काटकर एक मास्क हाथोंहाथ चालान कटवाने वाले व्यक्ति को उपलब्ध करा रही है और फेसमास्क ना पहनने वाले लोगों से जुर्माने के रूप में मुंह दिखाई वसूली का काम कर रही है। साथ ही लोगों को इस बात के लिए जागरूक भी बनाया जा रहा है कि लोग घरों से फेसमास्क लगाकर ही बाहर निकले। शहर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार तथा शहर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि सहायक सबइंस्पेक्टर सतपाल सिंह की अगुवाई वाली टीम ने 50 से ज्यादा लोगों के बिना मास्क पकड़ में आने पर प्रति व्यक्ति 500 रुपए का चालान काटा है। उन्होने बताया कि ेविवाह-शादियों का सीजन शुरू होते ही बाजारों व समारोह स्थलों पर भीड़ तेजी से बढ़ रही है। जिससे कोरोना संक्रमण भी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में पुलिस ने कोरोना संक्रमण को बढऩे से रोकने के लिए लोगों को जागरूक बनाने, सख्ती बरतने के साथ-साथ बिना फेसमास्क पकडऩे में आने वाले लोगों के मौके पर ही चालान काटने का अभियान तेजी से चलाया हुआ है ताकि लोग फेसमास्क पहन कर बाहर निकले। हाथों में सैनेटाइजर रखे और सोशल डिस्टेसिंग का विशेष रूप से पालन करे। उन्होने साफ कहा कि जो भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए पुलिस की पकड़ में आ रहा है, पुलिस उसका कम से कम 500 रुपए का चालान काट रही है और मौके पर ही जुर्माने की राशि अदा ना करने पर ऐसे व्यक्ति के खिलाफ अपेडमिक एक्ट-188 के तहत मुकदमा दर्ज करके उसे मौके पर ही गिरफ्तार करने का काम कर रही है। शहर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार की माने तो पुलिस महकमे की तरफ से सभी पुलिस थानों और चौकी प्रभारियों को बिना मास्क लगाए पकड़ में आने वाले व्यक्तियों का चालान काटने के लिए चालान बुक मुहैया कराई गई है। शहर पुलिस चौकी प्रभारी सबइंस्पेक्टर मनोज कुमार और सहायक सबइंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने बृहस्पतिवार को शहर में शहीद भगत सिंह फौहारा चौक से नागरिक अस्पताल, चिल्डप्वाइंट आवाजाही वाले सडक़ मार्ग पर जगह-जगह पुलिस नाके लगाकर दोपहिया व चार पहिया वाहनों की जांच के साथ-साथ बिना मास्क पकड़ में आए लोगों के चालान काटे। इतना ही नही कृष्णा गारमेंटस की आसपास वाली मार्किट में दुकानों के बाहर जो भी लोग बिना मास्क के नजर आए, ऐसे कई लोगों को दर्जनों पुलिस जवानों ने घेराबंदी डाल पकड़ लिया और मौके पर ही उनके चालान काटकर लगाए गए जुर्माने की राशि वसूली। कई लोगों ने गरीबी का हवाला देते हुए जुर्माना भरने में असमर्थता जताई तो पुलिस उन्हे जिप्सी में बैठाकर अपने साथ शहर पुलिस चौकी में ले गई है। शहर पुलिस चौकी प्रभारी सबइंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि जुर्माना भरने में असमर्थता जताने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस अपेडमिक एक्ट-188 के तहत मुकदमा दर्ज करके उसे मौके पर ही गिरफ्तार करने का काम कर रही है। साथ ही उन्होने आम जनमानस से भी आग्रह किया है कि सभी लोग बच्चे हो या बूढ़े, जवान हो या महिलाएं, अपने मुंह पर मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकले। बाजार में एक-दूसरे से कम से कम 6 फीट का फासला रखे और बहुत ही जरूरी होने पर घरों से बाहर निकले। बाजार में खरीददारी के लिए आने पर अपने दोपहिया व चार पहिया वाहनों को नागरिक अस्पताल परिसर, खेलस्टेडियम मैदान, राजीव गांधी पार्क में खड़ा करके पैदल ही बाजार में सामान की खरीददारी के लिए ताकि कोरोना वायरस संक्रमण पर समय रहते काबू पाया जा सके।
Comments