जन शिक्षण संस्थान पश्चिमी दिल्ली पीरागढ़ी द्वारा संविधान दिवस मनाया गया

Khoji NCR
2020-11-27 11:10:52

कुरुक्षेत्र, (सुदेश गोयल): 26 नवंबर संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है इस साल भी दिनांक 26 नवंबर 2020 को संविधान दिवस के उपलक्ष में वर्चुअल माध्यम से भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी द्वा

ा सभी देशवासियों को संविधान के अनुपालन की शपथ दिलाई गई। साथ ही आज संविधान दिवस के उपलक्ष में जन शिक्षण संस्थान पश्चिमी दिल्ली पीरागढ़ी द्वारा भी अपने सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर संविधान के अनुपालन की शपथ दिलाई गई ।साथ ही लाभार्थियों द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष में पोस्टर बनवाने की प्रतियोगिता तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तीर्ण रहे लाभार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। संविधान दिवस समारोह के उपलक्ष में संस्थान के कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीमती राजश्री शर्मा जी,एडवोकेट दिल्ली हाई कोर्ट, कार्यालय की निर्देशक श्रीमती कुलविंदर कौर ,कार्यालय के अधिकारी गण तथा लाभार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्रीमती राजश्री जी के द्वारा भारत के संविधान से संबंधित कई जानकारियां जैसे संविधान की आवश्यकता क्यों हुई, उसका ऐतिहासिक संविधान की भूमिका तथा भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यालय की निर्देशक द्वारा लाभार्थियों को भारत के संविधान के महत्व के बारे में बताया गया । अंत में वहां उपस्थित सभी को संविधान में लिखित बातों को मनाने तथा अपने जीवन में चरितार्थ करने के लिए प्रेरित किया गया।

Comments


Upcoming News