भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम बलिदानी मंगल पांडेय के बलिदान दिवस पर रक्तदान शिविर

Khoji NCR
2021-04-08 09:51:05

रक्तदान एक सच्ची श्रद्धांजलि- रमेश चौधरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने आयोजित किया 330वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कुरुक्षेत्र,8अप्रैल(सुदेश गोयल): भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम महानायक एवं ब

िदानी मंगल पांडेय के बलिदान दिवस पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा 330वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. भारतीय रेड क्रॉस भवन में आयोजित शिविर में सहायक सचिव रमेश चौधरी और राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से प्रोफेसर डॉ. स्वर्णलता पांचाल मुख्यातिथि के रूप में पधारे जबकि समाजसेवी राकेश अग्रवाल ने शिविर की अध्यक्षता की. सेवानिवृत मुख्य तकनीकी अधिकारी नरेश सैनी और सेवानिवृत पुलिस उप निरीक्षक कर्म चंद अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. मुख्यातिथि रमेश चौधरी ने कहा कि ऐसे महान पुरुषों कि स्मृति में स्वैच्छिक रक्तदान एक सच्ची श्रद्धांजलि है. दूसरी मुख्यातिथि डॉ. स्वर्णलता ने स्वयं रक्तदान करके महापुरुष को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि रक्तदान एक समाज के प्रति निष्काम सेवा है. शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों एवं रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के स्वरूप ही हम आज स्वतंत्र जीवन यापन कर रहे हैं. हमे उनके बलिदान का सदैव सम्मान करना चाहिए और भारत को नशा मुक्त भारत बनाने के प्रयास संस्था के अभियान को आगे बढ़ाने में योगदान देना चाहिए. रक्त कोष अधिकारी डॉ. विनोद तंवर की अध्यक्षता में गुरजिंद्र कौर, करनैल सिंह आदि ने रक्त संग्रह किया. शिविर में कृष्ण, अमरीक, विपिन, सचिन, कपिल, अरुण भाटिया, सूरज, कमलजीत, दो सगे भाइयों संदीप वर्मा और संजय वर्मा ने 10वीं बार रक्तदान किया. इस अवसर पर समाजसेवी गुलशन ग्रोवर, अन्नपूर्णा शर्मा, कैप्टन गुरमेल सैनी, सूबेदार रविंद्र कौशिक और लायंस क्लब के पदाधिकारी बलजीत साल्यान विशेष रूप से उपस्थित रहे.

Comments


Upcoming News