जन शिक्षण संस्थान पश्चिमी दिल्ली पीरागढ़ी द्वारा दीपावली पर हथकरघा को बढ़ावा।

Khoji NCR
2020-11-16 03:13:13

सुदेश गोयल कुरुक्षेत्र: कौशल विकास उद्यमशीलता मंत्रालय के वोकल फारॅ लोकल के विचार को बढ़ावा देने के लिए जन शिक्षण संस्थान पश्चिमी दिल्ली पीरागढ़ी ने अपने लाभार्थियों और स्वयं सहायता समूह

ी महिलाओं द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प के उत्पादों को बढ़ावा देने तथा दीपावली के त्योहार मैं उसे बाजार में बेचने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादों की स्टॉल लगवाई। इन स्टाल में लाभार्थियों और स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों जैसे- दीपक लटकन, घर के सजावटी सामान ,चॉकलेट लाभार्थियों द्वारा तैयार की गई। विभिन्न प्रकार की ड्रेसेस तथा अन्य कई प्रकार के उत्पादन स्टॉल में रखे गए। ये स्टॉल द्वारका से सेक्टर 14 के वेगास मॉल ,उत्तम नगर, दक्षिण पश्चिम क्षेत्र, निहाल बिहार क्षेत्र, नेहरू प्लेस में कैनरा बैंक के सौजन्य से दीपावली के मेले के स्टाल के रूप में रखी गई। इन स्टॉल के द्वारा न केवल महिलाओं और लाभार्थियों को बाजार की समझ हुई साथ ही अपने हाथों से तैयार किए गए समान की बिक्री को देखकर उनकी खुशी देखने लायक थी। उन्हें भी यह महसूस हुआ कि संस्थान द्वारा प्रदान किए गए व्यवसायिक प्रशिक्षण के द्वारा हम भी कुछ कर सकते हैं समाज में अपनी एक पहचान बना सकते हैंऔर साथ ही आर्थिक रूप से मजबूत भी हो सकते हैं इन स्टॉल के द्वारा महिलाएं तथा लाभार्थियों के लिए आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए द्वार खुले साथ ही उनमें आत्मविश्वास तथा कुछ करने की चाह भी बनी है। वो सब इस नहीं मिली राह पर और आगे बढ़ना चाहती है और इसमें सफल हो कर अपने जिंदगी और बेहतर बनाने के लिए कटिबद्ध है

Comments


Upcoming News