न दर्द, न ही परेशानी ,जरूरी है वैक्सीन लगवानी: डॉ.रामविरंजन सिंह

Khoji NCR
2021-04-07 12:01:15

भारत में कोरोना की तूफानी रफ्तार से अब तो डरिए: डॉ.ममगाईं कुरुक्षेत्र,7अप्रैल (सुदेश गोयल ):" कोरोना की दूसरी लहर में भारत में संक्रमण जिस तेजी से फैल रहा है, वह और बड़े खतरे की घंटी है। एक दिन में

एक लाख लोगों से ज्यादा नए मामलों का सामने आना बता रहा है कि हालात बेकाबू हो चुके हैं।"यह कहना है लोक नायक जयाप्रकाश जिला नागरिक अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक और हृदय एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ.शैलेंद्र ममगाईं शैली का। वे आज कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के चौथे चरण के सातवें दिन के अभियान के समाप्त होने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। इस अवसर पर अस्पताल प्रशासक और चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरप्रीत सिंह, कार्यकारी मेट्रन गुरमीत कौर, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी सरोज, नर्सिंग अधिकारी एवं वरिष्ठ वैक्सीनेटर चरणजीत कौर, स्नेहा ठुकराल, मंजू नैन, डाटा एंट्री ऑपरेटर सीमा अरोड़ा, नेहा सैनी, डॉ. भारती, आयुर्वेदिक प्रशिक्षु पल्लवी और भारती वत्स मौजूद थे। डॉ. ममगाईं ने इस बात पर चिंता जताई की कि भारत दुनिया में ऐसा पहला देश हो गया है; जहां संक्रमण के नए मामले मिलने की रफ्तार सबसे ज्यादा है, हालांकि अभी तक पहले नंबर अमेरिका और दूसरे पर ब्राजील था। उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और बचाव के नियमों का पालन सख्ती से पालन करना होगा। इसके अलावा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए और लोगों की यात्राओं को सीमित करने के लिए भी कदम उठाए जाने चाहिएं। आज प्रमुख आज जिन प्रमुख लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया,उनमें कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स विभाग के चेयरमैन डॉ. राम विरंजन सिंह, पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व प्रबंधक राजेंद्र कौशिक, 91 वर्षीय किशन लाल 83 वर्षीय गोविंदराम, 80 वर्षीय महिंद्रा एवं दर्शना गुलाटी,73 वर्षीय सोना देव एवं बृजबाला, 74 वर्षीय दयावंती और 70 वर्षीय सोना रानी शामिल हैं। डॉ. शैली ने बताया कि आज 209 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन दी गई, जिनमें 103 महिलाएं और 106 पुरुष शामिल थे। 171 लाभार्थियों को कोविशिल्ड की पहली और 38 को दूसरी डोज दी गई। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय फाइन आर्ट्स विभाग के पूर्व चेयरमैन एवं प्रोफेसर डॉ. रामविरंजन सिंह ने कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद कहा कि टीका सुरक्षित और प्रभावी है इसमें न दर्द है ,न ही परेशानी, जरूरी है वैक्सीन लगवानी। राज्य सरकार के दिशा- निर्देशानुसार जनता को कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेकर सच्ची राष्ट्र सेवा में अपनी सहभागिता दर्ज करानी चाहिए।

Comments


Upcoming News