सुशांत सिंह राजपूत पर फिल्म बनाने को लेकर राम गोपाल वर्मा ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात

Khoji NCR
2021-04-07 08:15:35

नई दिल्ली,। राम गोपाल वर्मा बॉलीवुड के ऐसे निर्माता-निर्देशक हैं जो क्राइम थ्रिलर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी बहुत सी ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने बॉलीवुड में खास जगह मनाई है। राम

ोपाल वर्मा 7 अप्रैल को अपना जन्मदिन बनाते हैं। जन्मदिन के खास मौके पर उन्होंने बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पर फिल्म बनाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राम गोपाल वर्मा ने अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से चैट की जरिए बातचीत की। इस दौरान रामगोपाल वर्मा ने सुशांत सिंह राजपूत पर फिल्म बनाने को लेकर कहा कि उनकी अगली फिल्म दिवंगत अभिनेता पर हो सकती है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वह सुशांत सिंह राजपूत मामले पर फिल्म बनाने को लेकर और भी अन्य पहलूओं को भी देखेंगे। राम गोपाल वर्मा से पूछा गया कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच और राजनीतिक पावरप्ले के दौरान एक कथित ड्रग ट्रायल का मामला आ जाने से क्या वह फिल्म की एक अच्छी पटकथा बना पाएगा? इस सवाल के जवाब में राम गोपाल वर्मा ने कहा, 'यह हो सकता है, या यह नहीं हो सकता है। मेरे पास इस मामले में चुनने के लिए बहुत सी चीजें हैं, जो मैं जोड़ सकता हूं। मुझे लगता है कि मैं भी इसे ले सकता हूं, लेकिन सावधानी बरतने के साथ।' राम गोपाल वर्मा के इस बयान की काफी चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि राम गोपाल वर्मा बुधवार को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्मों का निर्देशन किया है। राम गोपाल वर्मा ने बॉलीवुड को कई सदाबहार फिल्में दी हैं। उनमें सत्या, रंगीला, सूल, सरकार और कंपनी सहित कई शानदार फिल्मों का नाम शामिल है। उनकी इन फिल्मों को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया है। वहीं बात करें सुशांत सिंह राजपूत की तो बीते साल उनका शव 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में मिला था। इस मामले ने पूरे देश में काफी सुर्खियां बटोरी थीं। सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले की जांच सीबीआई कर रही हैं। वहीं इस मामले में दिवंगत अभिनेता के पिता केके सिंह ने पटना में एफआईआर दर्ज करवाकर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सहित अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए थे। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Comments


Upcoming News