IPL के सबसे युवा कप्तान पूरा करेंगे दिल्ली कैपिटल्स का सपना, पहली बार मिलेगी ट्रॉफी!

Khoji NCR
2021-04-06 08:39:23

नई दिल्ली, । दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस बार पिछले सीजन में अधूरे रह गए सपने को पूरा करने की कोशिश में उतरेगी। इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे कम उम्र के कप्तान रिषभ पंत के हाथों में इस बार टीम की कमा

होगी। नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर को टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उस 23 साल के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज को कप्तानी का जिम्मा सौपा गया है। पिछली बार टीम ने फाइनल तक पहुंचकर मुंबई इंडियन के हाथों हारकर उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा था। IPL के पिछले 13 सीजन में दिल्ली का रिकॉर्ड औसत ही रहा है। पिछले दो सीजन में टीम ने लय पकड़ी है और अब टूर्नामेंट जीतने की बड़ी दावेदार बनकर उभरी है। अब तक 194 मैच खेलकर इस टीम को सिर्फ 84 मैच में जीत मिली है जबकि 105 मैच में उसे हार मिली। टीम की जीत का प्रतिशत 44.53 का रहा यानी 50 फीसदी से भी कम। बल्लेबाजी में दमदार खिलाड़ी टीम की ताकत इस टीम की सबसे बड़ी ताकत इसके युवा विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो मैच का रुख बदलने का हुनर जानते हैं। कप्तान रिषभ पंत की आतिशी पारियों के दिग्गज भी कायल हैं। ओपनर पृथ्वी शॉ ने हालिया विजय हजारे ट्रॉफी में फॉर्म हासिल किया है। 227 रन की नाबाद पारी खेलने के साथ एक सीजन में सबसे ज्यादा 827 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। अनुभवी शिखर धवन, मार्कस स्टोइनिस और शिमरोन हेटमायर जैसे तूफानी बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी भी है बेमिसाल कगिसो रबादा एक ऐसे गेंदबाज हैं जो अकेले ही किसी भी टीम पर भारी पड़ सकते हैं। इसके अलावा एनरिच नॉर्त्जे, इशांत शर्मा, उमेश यादव के साथ शानदार फ़ॉर्म में चल रहे अक्षर पटेल भी हैं। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा भी टीम में हैं जिनके साथ आर अश्विन जैसे धुरंधर टीम की गेंदबाजी को बेहद मजबूत करता है। टीम की कमजोरी कभी कभी जो टीम की ताकत होती है वही उसकी कमजोरी भी बन जाती है। आतिशी बल्लेबाजों से सजी टीम के लिए बल्लेबाज ही कमजोर कड़ी साबित हो जाते हैं। पंत, पृथ्वी, हेयमायर जैसे बल्लेबाज बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कई बार गलत समय पर विकेट गंवा देते हैं। इन सभी बल्लेबाजों को संभलकर खेले की रणनीति के साथ उतरना होगा। 2021 को लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम रिषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, अजिंक्य रहाणे, आर. अश्विन, सैम बिलिंग्स, आवेस खान, मार्कस स्टॉयनिश, कैगिसो रबाडा, टॉम करन, प्रवीण दुबे, शिमरोन हेटमायर, ल्यूकमैन मेरीवाला, अक्षर पटेल, ऑनरिच नॉर्खिया, रिपल पटेल, इशांत शर्मा, एम. सिदार्थ, विष्णु विनोद, क्रिस वोक्स, उमेश यादव, ललित यादव

Comments


Upcoming News