गौसेवा बढ़ाती है मनुष्य की कीर्ति और यश : गौप्रेमी ओमप्रकाश

Khoji NCR
2021-04-05 09:17:00

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर गौभक्त सोमवार को गांव सांपकी नंगली स्थित श्री सत्य सनातन गौशाला में आए और गौशाला में पल रही गायों को गुड़ और हरा चारा खिलाया। इस मौके पर केन्द्रीय वित्त एवं श्रम मं

त्रालय में सेक्शन अधिकारी पद पर कार्यरत रहे ओमप्रकाश तथा युवा समाजसेवी होशियार सिंह, टेलेंट ऑफ बालीवुड कलाकार बलराम सिरोहिया, व्यापारमंडल संघ के चीफ एडवाईजर व अग्रवालसभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, सुनील पंवार, अरूण तंवर, महावीर सिंह, देवा, दीपेश कुमार, नितेश कुमार, धर्मेश सिंह, जितेश कुमार, अरूण जाजोरिया, अंकित कुमार, विमल बिसरिया, भूप सिंह सैनी, रूप सिंह बौद्ध, पूर्व नगरपार्षद ओमप्रकाश सैनी, युवा अग्रवाल नेता राजेश गोयल व लोकेश अग्रवाल, डाक्टर जय सिंह आदि प्रमुख लोग विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर उपस्थित गौभक्तों के बीच मुख्य वक्ता रूप में बोलते हुए परम गौभक्त केन्द्रीय वित्त एवं श्रम मंत्रालय में सेक्शन अधिकारी पद पर कार्यरत रहे ओमप्रकाश तथा युवा समाजसेवी होशियार सिंह ने कहा कि गौसेवा और गऊओं के लिए किया गया दान मनुष्य को मानसिक शांति प्रदान करता है। दानी की कीर्ति और यश दोनों बढ़ते है। गौसेवा एक सात्विक कर्म है, जो हर कष्ट को हरता है। गौसेवा करने से सुख, समृद्धि, खुशहाली और दीर्घायु बढ़ती है। गौमाता की तृप्ति से समस्त देवी-देवताओं और पितृजनों की तृप्ति होती है। इस मौके पर गौशाला प्रबंधन कमेटी प्रधान जगदीश वर्मा, बाबू धर्म सिंह रायसीनिया, दीपक शर्मा, पंडित रमेश शास्त्री, मास्टर जयबीर शास्त्री, मुकेश शर्मा एडवोकेट आदि समेत विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए गौमाता के महत्व पर प्रकाश डाला और सामूहिक रूप से मौजूद लोगों ने प्रण लिया है कि वह सदैव गौसेवा और गौरक्षा कार्यों में अग्रणी रहेंगे।

Comments


Upcoming News