सोहना,(उमेश गुप्ता): बिजलीनिगम ने बिजली खपत किए जाने के बावजूद खपत की गई बिजली की एवज में बकाया बिल ना भरने पर शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग व पब्लिक हैल्थ समेत विभिन्न विभागों के स्थानीय अधिक
रियों को उनके महकमों की तरफ बकाया चल रहे बिजली के बिलों को भरे जाने के लिए नोटिस जारी किए है। जारी किए गए नोटिसों में साफ-सपाट लहजे में कहा गया है कि बिजली के बकाया बिलों का भुगतान ना करने पर निर्धारत समयावधि बीतने के बाद उनके कार्यालय का किसी भी वक्त बिजली कनेक्शन काटा जा सकता है। जिससे बिजली बिल ना भरने वाले महकमों के स्थानीय अधिकारियों में बेचैनी व हडक़ंप का माहौल बन गया है। बिजलीनिगम के सोहना सबडिवीजन प्रभारी व उपमंडल अधिकारी रविन्द्र बैनीवाल की माने तो विभिन्न सरकारी महकमों के स्थानीय कार्यालयों पर बिजलीनिगम का करीब एक करोड़ 10 लाख रुपए बकाया है। उन्होने बताया कि जिस भी बिजली उपभोक्ता पर 20 हजार रुपए से अधिक की धनराशि बकाया है, बिल जमा ना कराए जाने पर उनके कनेक्शन काटे जा रहे है। इसी कड़ी में अब तक 150 डिफाल्टर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटकर मीटर जब्त कर लिए गए है। उन्होने बताया कि मीटर उखाड़ो वाला अभियान आगे और तेजी से चलेगा।
Comments