28 साल बाद भी रहस्य बनी हुई है एक्ट्रेस दिव्या भारती की मौत?

Khoji NCR
2021-04-05 08:48:21

नई दिल्ली, । अपने वक्त की मशहूर अभिनेत्री दिव्या भारती की मौत आज भी रहस्य बनी हुई है। दिव्या भारती ने अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में काफी कम वक्त में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली थी, जिसके कार

ण उनके फैंस को आज भी लगाता है कि उनके मौत एक्सिडेंट नही थी। लेकिन उनकी मौत 28 साल बाद भी एक रहस्य बनी हुई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिस दिन उनकी मौत हुई यानी 5 अप्रैल साल 1993 को दिव्या भारती को फेमस फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला का फोन आया और वो उनसे मिलने के लिए उनके अपार्टमेंट पहुंची थी। रिपोर्ट के अनुसार करीब रात 10 बजे एक्ट्रेस, नीतू और उनके पति तीनों मिलकर ड्रिंक कर रहे थे। तभी दिव्या भारती अपने घर की खिड़की के ऊपरी सिरे को पकड़ने की कोशिश कर रही थी। लेकिन इससी दौरान उनका हाथ फिसल गया और वो नीचे जा गिरी। इसके बाद उन्हें क्रूपर हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। वहीं इस मामले में पुलिस भी एक एक्सिडेंट ही मानती है। फिल्मी करियर दिव्या भारती ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत साल 1990 में तेलुगु फिल्म ‘बोबिली राजा’ से की थी। उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म ‘विश्वात्मा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनकी ये फिल्म सुपरहिट रही, उन्हें इस फिल्म में सॉन्ग ‘सात समंदर’ के लिए काफी सरहाना मिली थी। इसके बाद उन्होंने ‘दीवाना’, ‘शोला और शबनम’, ‘दिल का क्या कसूर’, ‘जुड़वा’, ‘रंग’ जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभाए हैं। गुपचुप की शादी खबरों के अनुसार फिल्म 'शोल और शबनम' की शूटिंग के दौरान दिव्या भारती की मुलाकात प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला से हुई, जिसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई और सेट पर ही एक-दूसरे से मिलने लगे। फिर दोनों ने गुपचुप शादी रचा ली। मौत के बाद रिलीज हुई फिल्में बता दें कि दिव्या भारती की मौत के बाद उनकी दो फिल्में ‘रंग’ और ‘शतरंज’ रिलीज हुई। जो उनके फैंस को काफी पसंद आई थी। वहीं रंग फिल्म के सॉन्ग लोग आज भी गुनगुते हुए मिल जाते हैं।

Comments


Upcoming News